लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नोट मुंह में छुपाने की भी नाकाम कोशिश

बीकानेर में एसीबी ने लोक अभियोजक जगदीश रैण को पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, नोट छुपाने के लिए मुंह में डालने की कोशिश भी नाकाम।

 0
लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नोट मुंह में छुपाने की भी नाकाम कोशिश
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नोट मुंह में छुपाने की भी नाकाम कोशिश

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक अभियोजक (पीपी) जगदीश रैण को पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय (एससी-एसटी कोर्ट) परिसर में आरोपी को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी जगदीश रैण ने परिवादी रावताराम से मुकदमे में अच्छी पैरवी करने के एवज में कुल 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 500 रुपये पहले ही ले चुका था और शेष 500 रुपये आज लेने तय हुए थे।

जैसे ही परिवादी रावताराम ने कोर्ट परिसर में शेष 500 रुपये दिए, सीआई इन्द्रकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जगदीश रैण को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने पकड़े जाने के डर से पांच सौ रुपये के नोट मुंह में डालने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।

बाद में आरोपी को सदर थाने लाया गया और फिर अस्पताल में चिकित्सकों की मदद से उसके मुंह से नोट निकालकर जब्त किए गए।

सूत्रों के अनुसार, पीपी जगदीश रैण ने रावताराम से केस में सहायता और मजबूत पैरवी के बदले रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई में सीआई इन्द्रकुमार और एसीबी चौकी बीकानेर का स्टाफ भी शामिल रहा।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)