सास से शादी करने वाला राहुल अब बेटी के साथ भी रहेगा? शिवानी का चौंकाने वाला बयान

राहुल ने सास के साथ भागकर समाज को चौंकाया, अब सास की बेटी भी उसी के साथ रहने की ख्वाहिश जता रही है। क्या यह अनोखा प्रेम त्रिकोण आगे बढ़ेगा?

 0
सास से शादी करने वाला राहुल अब बेटी के साथ भी रहेगा? शिवानी का चौंकाने वाला बयान
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

सास से शादी करने वाला राहुल अब बेटी के साथ भी रहेगा? शिवानी का चौंकाने वाला बयान

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। राहुल नामक युवक पहले तो अपनी मंगेतर शिवानी से शादी करने वाला था, लेकिन शादी से पहले ही वह शिवानी की मां सपना देवी के साथ फरार हो गया।

अब इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब शिवानी ने मीडिया के सामने बयान दिया कि वह भी राहुल के साथ रहना चाहती है। शिवानी का कहना है कि राहुल और उसकी मां के साथ संबंध बनने के बाद अब कोई और उससे शादी करने को तैयार नहीं है। ऐसे में वह चाहती है कि वह भी राहुल और अपनी मां के साथ ही जिंदगी बिताए।

यह प्रेम त्रिकोण समाज के रिश्तों की सीमाओं को तोड़ते हुए एक नया सवाल खड़ा करता है—क्या राहुल अब सास और बेटी दोनों को साथ रखेगा?

स्थानीय समाज में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।