राजस्थान में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर से गैस रिसाव, 39 बीमार, फैक्ट्री सीज
राजस्थान के ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव हुआ। 39 लोग बीमार, 14 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। प्रशासन ने फैक्ट्री सीज कर जांच शुरू की।

राजस्थान में बड़ा हादसा: एसिड टैंकर से गैस रिसाव, 39 लोग बीमार, फैक्ट्री सीज
राजस्थान के ब्यावर शहर के बलाड रोड सादों का बाडिया इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। तेजाब फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड से भरा टैंकर खाली करते समय अचानक गैस रिसाव हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गैस की चपेट में आने से 39 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से 14 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा।
गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी
गैस रिसाव के कारण आसपास के लोगों को आंखों में जलन, उल्टियां और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरा इलाका दहशत में आ गया। सांस लेने में कठिनाई के चलते 39 लोग ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। हालत गंभीर होने पर 34 वर्षीय नरेंद्र को अजमेर रेफर कर दिया गया।
फैक्ट्री सीज, प्रशासन ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया गया। प्रशासन ने लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में तेजाब फैक्ट्री को सीज कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसिड टैंकर चालक का बयान
टैंकर चालक बाबूलाल ने बताया कि वह गुजरात से नाइट्रिक एसिड का टैंकर लाकर खाली कर रहे थे, तभी अचानक टैंकर से गैस लीक होने लगी। रिसाव को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिससे जहरीली गैस आसपास की कॉलोनियों तक फैल गई और लोग प्रभावित हो गए।