बिहार से दुल्हन लेकर आ रहा था राजस्थान, सुहगारत से पहले रास्ते में हो गया कांड
बिहार से दुल्हन लेकर आ रहा था राजस्थान, सुहगारत से पहले रास्ते में हो गया कांड
पाली. राजस्थान का दूल्हा बिहार से दुल्हन लेकर आ रहा था इसी दौरान रास्ते में एक फिल्मी कांड हुआ। बाइक पर आए बदमाशों ने दूल्हे की दुल्हन को अपने साथ ले जाने की कोशिश की। बदमाशों ने दूल्हे और उसके परिवार के साथ मारपीट की। पूरा मामला बिहार के कैमूर का है। जहां के भगवानपुर के माता मुंडेश्वरी इलाके में राजस्थानी लड़के की बिहार की लड़की से शादी हुई और शादी के बाद वह ई-रिक्शा से दुल्हन को लेकर आ रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने दुल्हन को अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की। फिलहाल बिहार पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दुल्हन को लेकर ई रिक्शा से जा रहा था दूल्हा
मामले में दूल्हे विनोद का कहना है कि वह राजस्थान के पाली जिले से बारात लेकर गया था। जब वह अपनी दुल्हन को लेकर ई रिक्शा से कृष्णापुर जा रहा था। इस दौरान तीन बाइकों पर आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और फिर दुल्हन को अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब दूल्हे और उसके परिवार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसी दौरान कमलेश नाम के शख्स वहां से गुजर रहे थे। जब दूल्हा और उसके घर वाले चिल्लाने लगे तो कमलेश ने अपनी बाइक रोकी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। जैसे ही पुलिस की गाड़ी आई हुई दिखाई दी तो बदमाश वहां से फरार हो गए।
20 हजार में बिहार से दुल्हन लेकर आ रहा था राजस्थानी लड़का
वहीं दूल्हे विनोद का कहना है कि वह पाली के सोजत सिटी क्षेत्र के बोयल गांव का रहने वाला है। जिनकी एक महिला के जरिए शादी के लिए बातचीत हुई थी। विनोद के परिवार के द्वारा दुल्हन के परिवार को 20 हजार रुपए कपड़ों की खरीददारी के लिए भी दिए थे। लेकिन अब विनोद के परिवार को इस शादी पर भी शक होने लगा है। फिलहाल अभी पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है। डॉक्यूमेंट और अन्य आधार पर पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी।
लुटेरी दुल्हन होने पर भी परिवार ने जताया शक
परिवार के लोगों को अब दुल्हन और उसके परिवार के लोगों पर भी शक है। क्योंकि इस तरह से किसी के साथ वारदात नहीं होती है। ऐसे में अंदेशा है कि दुल्हन के साथियों ने मिलकर इस वारदात को किया है। जो दुल्हन को अपने साथ ले जाने में सफल नहीं हो सके।
The groom was bringing the bride from Bihar to Rajasthan, a scandal happened on the way before the wedding
Pali. The groom from Rajasthan was bringing the bride from Bihar, during this a filmy scandal happened on the way. The miscreants who came on the bike tried to take the bride with them. The miscreants beat up the groom and his family. The whole matter is of Kaimur in Bihar. Where in Mata Mundeshwari area of Bhagwanpur, a Rajasthani boy got married to a girl from Bihar and after the marriage he was bringing the bride by e-rickshaw. During this time the miscreants also tried to take the bride with them. At present, Bihar Police has registered a case and started investigation.
The groom was going by e-rickshaw with the bride
In the case, the groom Vinod says that he had taken the baraat from Pali district of Rajasthan. When he was going to Krishnapur with his bride by e-rickshaw. During this time the miscreants who came on three bikes surrounded them and then tried to take the bride with them. When the groom and his family protested, the miscreants started beating them. Meanwhile, a person named Kamlesh was passing by. When the groom and his family started shouting, Kamlesh stopped his bike. After this, he also informed the police. As soon as the police vehicle was seen coming, the miscreants fled from there.
Rajasthani boy was bringing bride from Bihar for 20 thousand
On the other hand, groom Vinod says that he is a resident of Boyle village of Sojat City area of Pali. They had negotiated for marriage through a woman. Vinod's family had also given 20 thousand rupees to the bride's family for buying clothes. But now Vinod's family has started doubting this marriage as well. At present, the police has called both the parties for questioning. The police will question both the parties on the basis of documents and other things.
The family also expressed doubt on being a looteri dulhan
The family members now also suspect the bride and her family members. Because such an incident does not happen with anyone. In such a situation, it is suspected that the bride's friends have committed this crime together. They could not succeed in taking the bride with them.