पत्नी ने अवैध संबंध के खिलाफ पति का किया विरोध, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा की सन्न रह गई पुलिस
पत्नी ने अवैध संबंध के खिलाफ पति का किया विरोध, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा की सन्न रह गई पुलिस
अवैध संबंध हत्या की सबसे बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। प्रदेश में लगभग हर रोज इस तरह के चार से पांच केस सामने आ रहे हैं । अधिकतर हत्याओं में परिवार के सदस्यों का हाथ सामने आ रहा है। हत्याओं की इस कड़ी में एक और हत्याकांड हुआ है। हत्यारे ने सोचा कि वह पुलिस या किसी के पकड़ में नहीं आएगा और राज नहीं खुलेगा। लेकिन हत्या का मामला सिर्फ दो ही दिन में खुल गया है। हत्यारे पति और एक अन्य की तलाश की जा रही है। मामला पाली जिले सोजत थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि वर्षा और उसका पति विशाल, निजी कार कर उत्तराखंड से राजस्थान आए थे। वर्षा के भाई हिमांशु का कहना है कि बहन को मारने का प्लान किया गया था। जीजा और उसका ड्राइवर पन्नू कार से आए और पाली जिले में आते - आते बहन की सुनसान इलाके में हत्या कर दी। बीच सड़क गोली मार कर दी। दो गोली लगने से वर्षा की मौत हो गई।
पीड़ित की भाई ने पुलिस को दी जानकारी
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि बहन से 17 तारीख के बाद से बात नहीं हुई थी। उसके बारे में उत्तराखंड़ पुलिस को मिसिंग की सूचना दी थी। बात में सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि वर्षा की हत्या कर दी गई है। पाली पहुंचे तो वहां पर पुलिस से जानकारी जुटाई। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वर्षा और विशाल की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। विशाल वकील है, उसका छोटा भाई डॉक्टर और पिता प्रॉपर्टी डीलर है। पूरा परिवार उत्तराखंड़ का समृद्ध परिवार है। वर्षा का परिवार भी बड़ा परिवार है।
जीजा विशाल के छोटे भाई के पत्नी से थे अवैध संबंध
हिमांशु ने आरोप लगाया है कि जीजा विशाल और उसके छोटे भाई की पत्नी अंजलि दोनो के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण से घर में तनाव रहता था। वर्षा विरोध करती तो उससे मारपीट की जाती थी। अब उसे रास्ते से हटा दिया गया है। सीने में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस अब विशाल और पन्नू को तलाश कर रही है। परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दी गई है। पाली के सोजत इलाके में बुधवार सवेरे वर्षा की लाश मिली थी। उसे एक रात पहले मार दिया गया था। पाली पुलिस ने हत्यारे पति विशाल और उसके दोस्त अमित को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी फरार है। उत्तराखंड से पाली 900 किलोमीटर दूर लाकर उन्होंने वर्ष की हत्या कर दी। पहले गाड़ी में गला दबाया और उसके बाद दो गोली मार दी।
Wife opposed husband's illegal relationship, after that something happened that stunned police
Illicit relationships are becoming the biggest reason for murder. Almost every day four to five such cases are coming to light in the state. In most of the murders, the involvement of family members is coming to light. In this series of murders, another murder has happened. The murderer thought that he will not be caught by the police or anyone and the secret will not be revealed. But the murder case has been solved in just two days. The killer husband and another person are being searched. The case is of Sojat police station area of Pali district.
Police said that Varsha and her husband Vishal had come to Rajasthan from Uttarakhand in a private car. Varsha's brother Himanshu says that a plan was made to kill the sister. Brother-in-law and his driver Pannu came by car and while coming to Pali district, killed the sister in a deserted area. Shot her in the middle of the road. Varsha died after being shot with two bullets.
Victim's brother informed the police
Himanshu told the police that he had not spoken to his sister since the 17th. He had reported her missing to the Uttarakhand police. He came to know through social media that Varsha had been murdered. When he reached Pali, he gathered information from the police there. Himanshu told the police that Varsha and Vishal were married about eight years ago. Vishal is a lawyer, his younger brother is a doctor and his father is a property dealer. The whole family is a rich family of Uttarakhand. Varsha's family is also a big family.
Jija Vishal had illicit relations with his younger brother's wife
Himanshu has alleged that Jija Vishal and his younger brother's wife Anjali had illicit relations. Due to this, there was tension in the house. If Varsha protested, she was beaten up. Now she has been removed from the way. She has been killed by shooting two bullets in the chest.
The police is now searching for Vishal and Pannu. A report has also been filed against other members of the family. Varsha's body was found in Sojat area of Pali on Wednesday morning. She was killed a night before. Pali police has arrested her husband Vishal and his friend Amit. Another accused is absconding. They brought Varsha to Pali 900 km from Uttarakhand and killed her. First they strangled her in the car and then shot her twice.