कौन है ये महिला: जो विधायक का चुनाव तो हार गई, लेकिन 'कन्यादान' की वजह से करेंगी सांसदी

कौन है ये महिला: जो विधायक का चुनाव तो हार गई, लेकिन 'कन्यादान' की वजह से करेंगी सांसदी

कौन है ये महिला: जो विधायक का चुनाव तो हार गई, लेकिन 'कन्यादान' की वजह से करेंगी सांसदी

राजस्थान में हुए लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा। विधायक का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में संजना जाटव को दोबारा मौका दिया और संजना ने भाजपा के रामस्वरूप कोहली को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। अब रामस्वरूप ने अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी है।


क्योंकि सांसद संजना जाटव जीतीं चुनाव
रामस्वरूप ने कहा कि उनके लोगों ने ही उन्हें चुनाव करवाया है। पूर्व सांसद बहादुर सिंह ने संजना को जिताने में मदद की है। क्योंकि बहादुर सिंह ने लोगों से कहा था कि यह कन्यादान करना है मतलब कि जाटव समाज को संजना को वोट देने हैं। रामस्वरूप ने कहा कि उनके पास ऐसी ही कई रिकॉर्डिंग है जिसमें सच्चाई सामने आ जाएगी कि किस तरह बहादुर सिंह ने लोगों से कन्यादान के नाम पर वोट मांगे।

माना अपनी हार का बड़ा कारण
आरोप है कि भरतपुर के कामां क्षेत्र की विधायक नौक्षम चौधरी सहित अन्य क्षेत्रों में स्थानीय नेता ही सक्रिय नहीं रहे। इसके अलावा सरकार द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान को भी वह अपनी हार का कारण मानते हैं।

प्रियंका गांधी की गुडबुक में शामिल
संजना का जन्म भरतपुर की भुसावर कस्बे में हुआ है। उन्होंने गांधी ज्योति विद्यालय से पढ़ाई पूरी की हुई है। 2016 में अलवर जिले की कठूमर समूची निवासी कप्तान सिंह से उनकी शादी हुई है। वहअलवर जिला परिषद की सदस्य भी हैं। संजना प्रियंका गांधी की गुडबुक में शामिल हैं। इसलिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया।

Who is this woman: Who lost the MLA election, but will become an MP because of 'Kanyadaan'

The result of Bharatpur seat in the Lok Sabha elections held in Rajasthan was quite shocking. After losing the MLA election, the Congress party gave Sanjana Jatav a chance again in the Lok Sabha and Sanjana defeated BJP's Ramswaroop Kohli by more than 50 thousand votes. Now Ramswaroop has reacted to his defeat.

Because MP Sanjana Jatav won the election

Ram Swaroop said that his people got him elected. Former MP Bahadur Singh helped Sanjana win. Because Bahadur Singh had told the people that this is Kanyadaan, meaning that the Jatav community has to vote for Sanjana. Ram Swaroop said that he has many such recordings in which the truth will come out that how Bahadur Singh asked for votes from the people in the name of Kanyadaan.

Considered it to be the major reason for her defeat

It is alleged that local leaders were not active in other areas including MLA Nauksham Chaudhary of Kama area of ​​Bharatpur. Apart from this, he also considers the campaign launched by the government against illegal mining as the reason for his defeat.

Included in Priyanka Gandhi's good books

Sanjana was born in Bhusavar town of Bharatpur. She has completed her studies from Gandhi Jyoti Vidyalaya. In 2016, she got married to Captain Singh, a resident of Kathumar Samuchi of Alwar district. She is also a member of Alwar District Council. Sanjana is included in Priyanka Gandhi's good books. That is why Congress gave her a ticket.