राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 21 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा, शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानांतरण व पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने बीकानेर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें शिक्षक पदोन्नति, स्थानांतरण और पुरानी पेंशन की बहाली जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

 0
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 21 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा, शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानांतरण व पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 21 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा, शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानांतरण व पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बीकानेर जिला शाखा ने सोमवार को प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राम अवतार को सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों की वर्षों पुरानी समस्याओं और लंबित मांगों के त्वरित समाधान की मांग की गई।

जिला मंत्री असलम मोहम्मद समेजा ने बताया कि शिक्षकों के तृतीय श्रेणी से स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगतियाँ, ग्रामीण भत्ता, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि "शिक्षकों की पदोन्नति वर्षों से लंबित है, जिससे सैकड़ों शिक्षक मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ित हैं।"

प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  • तृतीय श्रेणी अध्यापकों के शीघ्र स्थानांतरण

  • शिक्षकों की नियमित पदोन्नति की प्रक्रिया

  • प्रबोधकों का मूल वेतन ₹11,170 निर्धारित करना

  • पुरानी पेंशन योजना की बहाली

  • आठवां वेतनमान शीघ्र घोषित करना

  • संविदा कर्मियों को स्थाई करना

  • ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10% ग्रामीण भत्ता देना

  • अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूलों में नवीन पदों का सृजन

प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने बताया कि हेड टीचर पद को सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य विषयों में भी स्वीकृति दी जाए तथा स्थानांतरण में वरिष्ठता का हनन न किया जाए। वहीं, प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने सरकार को चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो संगठन व्यापक आंदोलन करेगा।

ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे:

सुभाष आचार्य, यतीश वर्मा, असलम मोहम्मद समेजा, गोविंद भार्गव, गुलाब नाथ योगी, नवाब अली, राजदीप यादव, अंजुमन आरा, हरीश वाधवानी, अब्दुल बहाव, मोहम्मद इलियास जोईया, नरेश नाथ योगी, रामकुमार गोदारा, हनुमान प्रसाद शर्मा, हरीश शर्मा, रविंद्र नाथ, रमेश स्वामी, कालूराम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक नेता।