शोभासर-बदरासर के उद्योगपतियों ने मुख्य अभियंता से मिलकर रखी बिजली आपूर्ति सुधार की मांग
शोभासर और बदरासर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान उद्योगपतियों ने बीकानेर के मुख्य अभियंता से मिलकर समाधान की मांग की।

शोभासर-बदरासर के उद्योगपतियों ने मुख्य अभियंता से मिलकर रखी बिजली आपूर्ति सुधार की मांग
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय मुख्य अभियंता के.के. कस्वां से भेंट कर शोभासर और बदरासर इंडस्ट्रियल एरिया में अघोषित बिजली कटौती, ट्रिपिंग, और पोल की खस्ता हालत जैसे मुद्दों पर शीघ्र समाधान की मांग की।
उद्योगपतियों ने बताया कि बार-बार की ट्रिपिंग और अघोषित बिजली कटौती से औद्योगिक इकाइयों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उपाध्यक्ष संदीप बुडानिया ने बताया कि नई GSS (ग्रिड सबस्टेशन) की मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से समस्या और अधिक गंभीर हो गई है।
कोषाध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी ने क्षेत्र में झुके हुए बिजली पोल और उनसे संभावित दुर्घटनाओं की आशंका जताई। इस पर मुख्य अभियंता कस्वां ने अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर संदीप बुडानिया, जितेन्द्र चौधरी, गोपाल बोराणा, कुलदीप सिंह शेखावत, प्रेम पडिहार, सुभाष सियाग, मदन लाल स्वामी, संजय जैन सांड समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहे।