पत्नी ने बेटा नहीं जन्मा तो जल्लाद बन गया पति, दे डाली रोंगटे खड़े करने वाली सजा
पत्नी ने बेटा नहीं जन्मा तो जल्लाद बन गया पति, दे डाली रोंगटे खड़े करने वाली सजा
राजस्थान के धौलपुर जिले में रहने वाली कविता नाम की महिला ने बेटा पैदा नहीं किया तो उसके पति और ससुराल वाले जल्लाद बन गए। बहु को इतना पीटा की 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी उसकी जान चली गई। उसने तीन बेटियों को जन्म दिया था और ससुराल वाले उसे लगातार बेटा चाह रहे थे । कविता के पिता ने अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है । पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
शादी के 1 साल बाद ही बेटी को दिया जन्म
मामले की जांच पड़ताल कर रही कोलारी थाना पुलिस ने बताया कि कोलारी क्षेत्र में रहने वाली कविता की शादी आगरा के फतेहाबाद निवासी पप्पू से 6 साल पहले हुई थी । कविता के पिता कैलाश ने पुलिस को बताया शादी के 1 साल बाद ही कविता ने बेटी को जन्म दिया । ससुराल वालों के प्रताड़ना इस समय से शुरू हो गई । उसके बाद दूसरे और चौथे साल में फिर से दो बेटियों का जन्म हुआ । उसके बाद तो कविता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी जेठानी , सास और पति आए दिन मारपीट करते और बेटियों के परवरिश के लिए कविता के पिता से पैसा मांगते ।
इतना पीटा गया कि शरीर की सारी हड्डियां टूट गईं
कैलाश ने पुलिस को बताया कि करीब 2 महीने पहले बेटी को इतना पीटा की वह बेहोश हो गई । उसके बाद फोन कर दिया। बेटी को लेने पहुंचे तो वह अधमरी हालत में थी । उसे धौलपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी जान चली गई । उसे इतना पीटा गया कि शरीर की कई हड्डियां टूट गई थी । तीनों बेटियां भी अपने नाना के घर पर हैं। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है । कविता के पिता कैलाश ने पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है । उधर कोलारी पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले दहेज का केस दर्ज किया गया था । लेकिन अब अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ,फिलहाल जांच की जा रही है।
When the wife did not give birth to a son, the husband became an executioner, gave a hair-raising punishment
When a woman named Kavita, living in Dholpur district of Rajasthan, did not give birth to a son, her husband and in-laws became executioners. The daughter-in-law was beaten so much that she died even after being admitted to the hospital for 2 months. She had given birth to three daughters and her in-laws were constantly demanding a son. Kavita's father has now registered a case in the police station. The police have registered a case under sections of murder.
Gave birth to a daughter just 1 year after marriage
The Kolari police station investigating the case said that Kavita, living in Kolari area, was married to Pappu, a resident of Fatehabad, Agra, 6 years ago. Kavita's father Kailash told the police that Kavita gave birth to a daughter just 1 year after marriage. The harassment by the in-laws started from this time. After that, two daughters were born again in the second and fourth year. After that, a mountain of sorrows fell on Kavita. Her sister-in-law, mother-in-law and husband used to beat her every day and ask for money from Kavita's father for the upbringing of their daughters.
She was beaten so much that all the bones of her body were broken.
Kailash told the police that about 2 months ago, he beat his daughter so much that she fainted. After that, he called. When he went to pick up his daughter, she was in a half-dead condition. She was admitted to a hospital in Dholpur where she died today. She was beaten so much that many bones of her body were broken. All three daughters are also at their maternal grandfather's house. There is chaos in the house after this incident. Kavita's father Kailash has filed a case against her husband and others. On the other hand, Kolari police says that a dowry case was first registered in this matter. But now a case has been registered under other sections, investigation is currently going on.