राजस्थान में दो कलयुगी भाइयों ने मिलकर किया शर्मनाक कांड, ये खबर आपको कर सकती है अलर्ट, पढ़े पूरी घटना का घिनौना सच
राजस्थान में दो कलयुगी भाइयों ने मिलकर किया शर्मनाक कांड, ये खबर आपको कर सकती है अलर्ट, पढ़े पूरी घटना का घिनौना सच
10 साल की मूक बधिर बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसके निजी अंगों को पैट्रोल डालकर जला देने के बाद अब तीन साल की बच्ची से बर्बरता की खबर सामने आई है। तीन साल की बच्ची से उसके दो चचेरों भाईयों ने गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि अश्लील वीडियो देखने के बाद इस तरह का जघन्य काम किया गया है। रेप के बाद जब वह बदहवास और खून से सनी हालत में हो गई तो सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला धौलपुर जिले के राजखेड़ा थाना इलाके का है। हालांकि, कल रात आरोपियों को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार (21 मई) की रात का है। मंगलवार शाम कस्बे के एक घर में रहने वाली तीन साल की बच्ची नजदीक के मकान में किसी बुजुर्ग को कोई सामान देने के लिए गई थी। इस दौरान उसके ताउू के दो लड़के जिनकी उम्र सोलह और सत्रह साल थी। दोनो भाई अपनी बहन को टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। उसके बाद कस्बे के बाहर बीहड़ में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
चाचा और भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहन को मारने के बाद दोनो ने अपने अपने पिता को फोन किया। पिता ने तीन साल की बच्ची के शरीर को पत्थर से बांधा और पास की नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को पहले खून से सने कपड़े बरामद किए और उसके बाद शव बरामद किया। दोनो ताउू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ लिया गया है।
In Rajasthan, two Kalyugi brothers together committed a shameful incident, this news can alert you, read the disgusting truth of the entire incident.
After gang-raping a 10-year-old deaf and mute girl and burning her private parts with petrol, now the news of brutality against a three-year-old girl has come to light. A three-year-old girl was gang-raped by her two cousins. It is being told that such a heinous act was done after watching an obscene video. After the rape, when she became distraught and bloodied, he killed her by hitting her on the head with a brick. The matter is of Rajkheda police station area of Dholpur district. However, the accused were caught last night.
Police said that the incident happened on the night of Tuesday (May 21). On Tuesday evening, a three-year-old girl living in a house in the town had gone to a nearby house to give some things to an elderly person. During this time, his uncle had two sons whose age was sixteen and seventeen years. Both the brothers took their sister with them on the pretext of getting her toffee. After that, they took her to the ravines outside the town, gang-raped her and then murdered her.
Police arrested uncle and nephew
After killing their sister, both of them called their father. The father tied the body of the three-year-old girl to a stone and threw it in a nearby river. On Wednesday, the police first recovered blood stained clothes and then recovered the body. Both the uncles have been arrested. Both minor boys have also been arrested.