राजस्थान के अनोखे टीचर: खुद को नहीं दिखता, लेकिन हजारों का बना दिया भविष्य

राजस्थान के अनोखे टीचर: खुद को नहीं दिखता, लेकिन हजारों का बना दिया भविष्य

राजस्थान के अनोखे टीचर: खुद को नहीं दिखता, लेकिन हजारों का बना दिया भविष्य

पाली. देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, इसी उपलक्ष्य में हम आपको राजस्थान के ऐसे टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आंखों की रोशनी नहीं होने के बावजूद हजारों छात्र-छात्राओं का जीवन संवार दिया है।


ब्रेललिपि से देते है शिक्षा
राजस्थान में एक ऐसे भी शिक्षक हैं जो खुद तो आंखों से देख नहीं सकते हैं, लेकिन उन्होंने पढ़ाते हुए अपने हजारों स्टूडेंट की जिंदगी को रोशन कर दिया है। वे स्टूडेंट्स को ब्रेललिपि के जरिए पढ़ाते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाली जिले के कुर्णा गांव निवासी बाबूलाल की,जो वर्तमान में पाली जिले के बालिया में स्कूल टीचर है। यहां बच्चों को संस्कृत पढ़ाते हैं। इन्हें स्कूल में पढ़ाते हुए कई साल हो गए। इनके स्टूडेंट आज संस्कृत सब्जेक्ट में महारथ हासिल करके पीएचडी भी कर चुके हैं।

बचपन में चली गई थी रोशनी
टीचर बाबूलाल बताते हैं कि जब वह 9 साल के थे तब उन्हें टाइफाइड हो गया था। घरवाले ज्यादा पढ़े लिखे हुए नहीं थे। ऐसे में उन्होंने देसी दवाइयां दी। जिसके चलते बाबूलाल की आंखों की रोशनी कम होती गई। बाबूलाल ने स्कूल में एडमिशन ले रखा था लेकिन वहां ज्यादा दिखे न पाने के कारण और पढ़ाई पर ज्यादा जोर देने के कारण बाबूलाल की आंखें और भी ज्यादा खराब हो गई। उन्हें दिखाना बंद हो गया। इसलिए उन्होंने ब्रेललिपि से पढ़ाई करना शुरू कर दिया।

12 साल की उम्र में हुआ एडमिशन
जब वे 12 साल के थे तब उनका एडमिशन पहली कक्षा में हुआ था, 2002 में उन्होंने जोधपुर में ग्रेजुएशन कर ली और इसके बाद 2007 में दिल्ली में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड किया। राजस्थान आकर 2008 में एमए की पढ़ाई पूरी कर ली। 2008 में थर्ड ग्रेड टीचर के रूप में बाबूलाल को ज्वाइनिंग मिल गई। इसके बाद से वह लगातार कई स्कूल में स्टूडेंटस को पढ़ा चुके हैं।इनकी पत्नी शांति देवी दोनों पैरों से दिव्यांग है। दोनों एक दूसरे की मदद करके आज जीवन जी रहे हैं।

Unique teacher of Rajasthan: He himself cannot see, but has made the future of thousands

Pali. Teachers' Day will be celebrated on 5 September across the country, on this occasion we are going to tell you about such a teacher of Rajasthan, who has improved the lives of thousands of students despite not having eyesight.

Gives education through Braille
There is a teacher in Rajasthan who himself cannot see with his eyes, but he has brightened the lives of thousands of his students by teaching. He teaches students through Braille. Actually, we are talking about Babulal, a resident of Kurna village of Pali district, who is currently a school teacher in Balia of Pali district. He teaches Sanskrit to children here. It has been many years since he has been teaching in school. Today, his students have achieved mastery in Sanskrit subject and have also done PhD.

He lost his eyesight in childhood
Teacher Babulal tells that when he was 9 years old, he had typhoid. The family members were not very educated. In such a situation, he gave indigenous medicines. Due to which Babulal's eyesight started deteriorating. Babulal had taken admission in school but due to not being able to see much there and putting more emphasis on studies, Babulal's eyesight got worse. He lost his eyesight. So he started studying in Braille.

Admission at the age of 12
When he was 12 years old, he was admitted in the first grade, in 2002 he graduated from Jodhpur and after that in 2007 he did B.Ed in Delhi to teach disabled children. He came to Rajasthan and completed his MA in 2008. In 2008, Babulal got joining as a third grade teacher. Since then he has been continuously teaching students in many schools. His wife Shanti Devi is disabled in both legs. Both are living today by helping each other.