राजस्थान पुलिस एक्शन, करोड़ों का ड्रग्स जब्त, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप
राजस्थान पुलिस ने श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।
राजस्थान पुलिस एक्शन, करोड़ों का ड्रग्स जब्त, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप
राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इलाके में 2.5 करोड़ रुपए की हीरोइन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूरतगढ़ पुलिस और जिला विशेष पुलिस के द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पूरी कार्रवाई जिला एसपी गौरव यादव के निर्देशन में की गई। जिसमें पुलिस ने तस्करी के मामले में पंजाब निवासी दो और अनूपगढ़ निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक आरोपियों का नाम जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर में 1 महीने में पकड़ी गई ड्रग्स
यह पहला मामला नहीं है जब श्रीगंगानगर में इस तरह की कोई कार्रवाई की गई हो। इसके पहले भी तस्करी के कई बड़े मामले सामने आ जा चुके हैं। इस साल करीब 30 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा जा चुका है। हालांकि इनमें पंजाब निवासी लोग सबसे ज्यादा शामिल होते हैं। तस्करी का यह खेल केवल राजस्थान और बाकी राज्य में ही नहीं बल्कि सरहद के पार भी काफी ज्यादा फैला हुआ है।
पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई
पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन के जरिए भारत के बॉर्डर की तरफ हीरोइन के पैकेट भेजते हैं। इन्हें कई बार तो स्थानीय तस्कर लेकर फरार होने में सफल रहते हैं लेकिन कई बार यह पुलिस के हाथ आ जाते हैं। पुलिस या बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इन्हें पकड़ने में कामयाब रहती है।
1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत
बता दें कि 1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत की करीब 5 करोड़ होती है। तस्करी करने वाले को इसके बदले लाखों रुपए का प्रॉफिट मिलता है। ऐसे में सरहद इलाकों में काफी लोग स्मगलिंग के काम में लिप्त रहते हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा हीरोइन पाकिस्तान के रास्ते आती है।
Rajasthan Police action, drugs worth crores seized, you will be shocked to know the figures
Sriganganagar Police of Rajasthan has carried out a major action. Police has arrested 3 accused with heroin worth Rs 2.5 crore in the area. This entire action has been carried out by the local Suratgarh Police and District Special Police. Currently, the accused are being interrogated.
The entire action was carried out under the direction of District SP Gaurav Yadav. In which the police have arrested two people from Punjab and one person from Anupgarh in the case of smuggling. However, the names of the accused have not been released yet. There is a possibility that a large network of smuggling is likely to be revealed in the interrogation of the arrested people.
Drugs seized in 1 month in Sriganganagar
This is not the first case when such an action has been taken in Sriganganagar. Even before this, many big cases of smuggling have come to the fore. This year, about 30 such cases have come to light in which people have been caught smuggling. However, people from Punjab are most involved in these. This smuggling game is not only spread in Rajasthan and other states but also across the border.
Supply of drugs from Pakistan
Smugglers sitting in Pakistan send packets of heroin towards the Indian border through drones. Sometimes local smugglers are successful in escaping with them but sometimes they fall into the hands of the police. Police or Border Security Force is successful in catching them.
Price of 1 kg of heroin drugs
Let us tell you that the price of 1 kg of heroin drugs is around 5 crores. The smuggler gets a profit of lakhs of rupees in return. In such a situation, many people in the border areas are involved in smuggling. Most of the heroin comes to Rajasthan through Pakistan.