खत्री मोदी समाज की 1100 प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, टॉपर्स को नगद पुरस्कार देकर समाजसेवी रमेश मोदी ने बढ़ाया हौसला
रविंद्र रंगमंच बीकानेर में हुआ भव्य आयोजन
खत्री मोदी समाज की 1100 प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, टॉपर्स को नगद पुरस्कार देकर समाजसेवी रमेश मोदी ने बढ़ाया हौसला
बीकानेर।
शिक्षा, प्रतिभा और सामाजिक एकता को समर्पित पांचवां खत्री मोदी शिक्षा अवार्ड समारोह रविवार को रविन्द्र रंगमंच, बीकानेर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में देशभर से आई समाज की लगभग 1100 होनहार छात्र-छात्राओं और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री दरियाव देव जी महाराज की पूजा-अर्चना, सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ हुई। समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।
टॉपर्स को मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश मोदी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को ₹5100 की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
सम्मानित विद्यार्थियों में शामिल रहे—
-
कक्षा 10वीं: भविष्या खत्री, मनन्श मोदी
-
कक्षा 12वीं: प्रियांशु मोदी, लक्षिता मोदी
-
विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट: खुशी मोदी (एम.ए. इंग्लिश)
-
खेल क्षेत्र में बाल प्रतिभा: अक्षय मोदी
सेवा और प्रशासनिक क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान
इस अवसर पर समाज के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रशासनिक और सेवा क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी देवेंद्र मोदी का विशेष सम्मान किया गया।
साथ ही सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. प्रमिला खत्री, डॉ. संजय मोदी, प्रो. एल.एन. खत्री, पूनम मोदी, दीनदयाल मोदी, भंवर मोदी, बालकिशन मोदी, रामरतन मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र राय मलाणी को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी रमेश मोदी का भव्य अभिनंदन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश मोदी का समिति पदाधिकारियों द्वारा 21 किलो की माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज की प्रतिभाओं में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार करते हैं।
आयोजन में रही व्यापक सहभागिता
इस अवसर पर श्याम मोदी, किशन मोदी, राजकुमार मोदी, सचिन मोदी, मुकेश मोदी, राजेश खत्री, रविन्द्र मोदी, भवानी शंकर खत्री, मनीष खत्री, शुभम मोदी, झंवरलाल खत्री, गजेन्द्र मोदी, नितिन खत्री सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंच संचालन मदन मोदी, शुभम मोदी और मनीष खत्री ने किया।
यह आयोजन न केवल सम्मान समारोह रहा, बल्कि समाज को शिक्षा और प्रतिभा के प्रति एकजुट करने का सशक्त संदेश भी देता नजर आया।


