अग्निकांड से मचा हड़कंप, एक के बाद एक 10 दुकानें जलीं, फ्लाईओवर तक दिखीं आग की लपटें

महावीर नगर थाना क्षेत्र में केशवपुरा कटले में देर रात आग का कहर, एक के बाद एक 10 दुकानें जलकर खाक, आग के कारण तेज धमाके से दहशत।

 0
अग्निकांड से मचा हड़कंप, एक के बाद एक 10 दुकानें जलीं, फ्लाईओवर तक दिखीं आग की लपटें
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

अग्निकांड से मचा हड़कंप, एक के बाद एक 10 दुकानें जलीं, फ्लाईओवर तक दिखीं आग की लपटें

कोटा शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित केशवपुरा चौराहा सोमवार देर रात एक भयावह अग्निकांड का गवाह बना। एक कटले में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 10 दुकानों को जलाकर राख कर दिया। इस अग्निकांड की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें केशवपुरा फ्लाईओवर तक नजर आईं।

धमाकों से गूंज उठा इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। श्याम पेशवानी नामक स्थानीय निवासी ने बताया कि ऐसा लगा मानो दुकान में कोई विस्फोटक सामग्री रखी हो। धमाके के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान तक पहुंचने लगीं और दुकानों में मौजूद सामग्री जलकर खाक हो गई।

इन दुकानों को पहुंचा नुकसान

इस अग्निकांड में एक ढाबा, मोबाइल शॉप, हार्डवेयर स्टोर, मोटर मैकेनिक की दुकान, बैंड-बाजा की दुकान समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये की संपत्ति इस अग्निकांड में नष्ट हुई है।

दमकल विभाग मौके पर, जांच जारी

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन धमाकों की आवाज को लेकर स्थानीय लोगों में आशंका बनी हुई है।

व्यापारियों में रोष और निराशा

घटना के बाद व्यापारियों में गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन से मुआवज़े और उचित जांच की मांग की गई है। साथ ही अग्निशमन व्यवस्था की कमी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।