दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साली और दूसरी घरवाली, पत्नी को नहीं एतराज

राजस्थान के चुरू जिले में जीजा और साली के बीच एक लिव इन रिलेशनशिप के मामले में विवाद है। दोनों का प्यार ऐसा है कि जीजा अब दोनों को एक साथ रखने के लिए तैयार हैं।

दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साली और दूसरी घरवाली, पत्नी को नहीं एतराज

दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साली और दूसरी घरवाली, पत्नी को नहीं एतराज

ये मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आ रहा है। एक लड़की अपनी ही चचेरी बहन के पति की ​दीवानी हो गई। जीजा साली को एक दूसरे से ऐसा प्यार हुआ कि अब वे एक दूसरे को छोड़ने तैयार नहीं हैं। जीजा भी अपनी पत्नी के साथ साली को रखने तैयार हो गया है। यानी अब वह एक साथ दो पत्नियों के साथ रहेगा।


ये है पूरा मामला
जीजा साली के प्यार ने मर्यादा और रिश्ते के लिहाज को भी ताक में रख दिया है। साली अपनी चचेरी बहन के ​पति से प्यार करने लगी। तो जीजा भी उससे प्यार करने लगा। साली ने कहा कि उसकी बहन को इस संबंध से कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में जीजा ने अब दोनों को एक साथ रखने का फैसला ले लिया है।

तीन बच्चों का पिता है जीजा
साली ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी आठ साल पहले हुई थी। उसकी बहन और जीजा को तीन बच्चे भी हैं। साली उसके जीजा को उस समय से जानती है। जब उसकी चचेरी बहन की शादी भी नहीं हुई थी। जीजा कुछ दिन विदेश रहकर वापस अपने गांव आया तो साली और जीजा के बीच फिर से मोबाइल पर बातें होना शुरू हो गई। 

वे दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। यही कारण है कि अब दोनों के बीच जीजा साली वाला नहीं बल्कि पति पत्नी वाला प्यार होने लगा है। जीजा साली ने घर से जाकर लंबा समय भी एक साथ बीताया है। अब जीजा की पत्नी भी कोई एतराज नहीं कर रही है। ऐसे में जीजा ने फैसला लिया कि वह दोनों को एक साथ पत्नी के रूप में रखेगा। फिलहाल वे लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

केवल चाहिये जायदाद में हिस्सा
साली का कहना है कि उसकी बहन को कोई एतराज नहीं है कि वह अपने जीजा से प्यार करती है। वह तो साथ रखने भी तैयार है। सिर्फ उसकी बहन का कहना है कि उसे जायदाद में हिस्सा चाहिऐ। इसके अलावा उसे उन दोनों के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि जहां इस रिश्ते से दोनों बहनों को ​कोई दिक्कत नहीं है। वहीं दुनियावालों की नजर में ये गलत है। इसलिए वे लोगों से सुरक्षा के लिए एसपी आफिस गए और अपनी समस्या सुनाई।

Jija will live with two wives, one sister-in-law and the other wife, wife has no objection

This case is coming from Churu district of Rajasthan. A girl became crazy about her cousin's husband. Jija and sister-in-law fell in love with each other so much that now they are not ready to leave each other. Jija has also agreed to keep his sister-in-law with his wife. That means now he will live with two wives together.

This is the whole case
The love of Jija and sister-in-law has put aside the dignity and respect of relationship. Sister-in-law started loving her cousin's husband. So brother-in-law also started loving her. Sister-in-law said that her sister has no problem with this relationship. In such a situation, brother-in-law has now decided to keep both of them together.

Brother-in-law is the father of three children
Sister-in-law told that her cousin was married eight years ago. Her sister and brother-in-law also have three children. Sister-in-law knows her brother-in-law from that time. When her cousin sister was not even married. After staying abroad for a few days, brother-in-law came back to his village, then the sister-in-law and brother-in-law started talking on the mobile again.

They both love each other a lot. This is the reason that now the love between them is not like brother-in-law and sister-in-law but like husband and wife. Brother-in-law and sister-in-law have spent a long time together even after leaving home. Now brother-in-law's wife is also not objecting. In such a situation, brother-in-law decided that he will keep both of them together as his wife. Currently, they are living in a live-in relationship.

Only want a share in the property
The sister-in-law says that her sister has no objection that she loves her brother-in-law. She is even ready to live with him. Only her sister says that she wants a share in the property. Apart from this, she has no problem with their relationship. Although both the sisters have no problem with this relationship. At the same time, in the eyes of the world, this is wrong. Therefore he went to the SP office for protection from the people and told them his problem.