साइबर ठगी का मामला : बीकानेर में OTP से दो लाख की ऑनलाइन ठगी, पुलिस में मुकदमा दर्ज

बीकानेर में एक महिला के बैंक खाते से OTP के ज़रिए लगभग दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
साइबर ठगी का मामला : बीकानेर में OTP से दो लाख की ऑनलाइन ठगी, पुलिस में मुकदमा दर्ज
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

साइबर ठगी का मामला : बीकानेर में OTP से दो लाख की ऑनलाइन ठगी, पुलिस में मुकदमा दर्ज

बीकानेर।
बीकानेर जिले में एक महिला के बैंक खाते से OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए करीब दो लाख रुपए की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यह घटना 3 जनवरी 2025 की बताई जा रही है, जिसमें कुकणिया निवासी पूजा कंवर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने OTP के जरिए पूजा कंवर के खाते से ₹1,99,998 की राशि निकाल ली। यह जानकारी पुलिस को एसपी ऑफिस से प्राप्त डाक के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसके बाद जसरासर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले ने जिले में बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि OTP कैसे लीक हुआ और पैसा किस खाते में ट्रांसफर हुआ।

पुलिस का कहना है कि तकनीकी विश्लेषण के बाद जल्द ही आरोपी का पता लगाया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने OTP, बैंक डिटेल्स व पर्सनल जानकारी किसी के साथ साझा न करें।