बीकानेर में पहली अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन, 70 बालिकाओं ने दिखाया दमखम

बीकानेर में पहली बार आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 में 70 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता पूनिया ने सर्वाधिक 202 किलो वजन उठाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

 0
बीकानेर में पहली अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन, 70 बालिकाओं ने दिखाया दमखम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में पहली बार अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन, महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बीकानेर,  जिला भारोतोलन संगम द्वारा बीकानेर में आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का भव्य शुभारंभ प्रोफेसर रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट में हुआ। आयोजन सचिव राम विनोद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग की लगभग 70 बालिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, श्री मोहनलाल बिजानिया (सुपरिंटेंडेंट, डाकघर), श्री राम गोपाल शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी), प्रेम सिंह और अनिल कुमार व्यास (शिक्षा विभाग) रहे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव श्री रवि शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया की तर्ज पर राज्य स्तर पर हर वर्ष आयोजित की जाएगी और इस बार बीकानेर में इसका पहला संस्करण हुआ है। अगली तीन प्रतियोगिताएं अलग-अलग जिलों में होंगी।

प्रतियोगिता आठ वेट ग्रुप में आयोजित हुई जिसमें मेरिट में आने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता पूनिया ने स्नैच और क्लीन जर्क मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर सर्वाधिक भार उठाने का कीर्तिमान स्थापित किया।

मुख्य अतिथि श्री विश्राम मीणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महिला खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर हैं, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकेंगी। इस अवसर पर नवरतन रंगा ने राजस्थान के सभी रेफरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया।
उपस्थित अतिथियों में सत्यनारायण माली, अजय वैष्णव, अरविंद सैनी, चंद्रप्रकाश सैनी, आशीष भुवनेश्वर व्यास प्रमुख रूप से शामिल रहे।