बीकानेर में पहली बार आयोजित हुई अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025, 70 बालिकाओं ने दिखाया दम

बीकानेर में पहली बार आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 में 70 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता पूनिया ने 202 किलो भार उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

 0
बीकानेर में पहली बार आयोजित हुई अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025, 70 बालिकाओं ने दिखाया दम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में पहली बार आयोजित हुई अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025, 70 बालिकाओं ने दिखाया दम

बीकानेर,  जिला भारोत्तोलन संगम के तत्वावधान में प्रोफेसर रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट में प्रथम "अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025" का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में यूथ, जूनियर और सीनियर श्रेणी की बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर और चूरू से करीब 70 बालिकाओं ने दमखम दिखाया।

मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, पोस्ट ऑफिस बीकानेर के सुप्रींटेंडेंट श्री मोहनलाल बिजानिया, और जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम गोपाल शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता पूनिया ने 202 किलो (स्नैच व क्लीन जर्क मिलाकर) भार उठाकर प्रतियोगिता की सबसे दमदार खिलाड़ी बनीं। आयोजन सचिव राम विनोद शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी।

राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव श्री रवि शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए प्रेरित होंगी।

इस अवसर पर रेफरियों और ऑफिशियल्स को बीकानेर जिला वेटलिफ्टिंग संगम के सचिव श्री नवरतन रंगा द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।