बीकानेर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से, श्री आदि गणेश मंदिर में होगा 2151 किलो मोदक का भोग

बीकानेर में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री आदि गणेश मंदिर दाऊजी रोड पर भगवान गणपति को 2151 किलो मोदक का भोग अर्पित होगा और रात्रिकालीन जागरण का आयोजन होगा।

 0
बीकानेर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से, श्री आदि गणेश मंदिर में होगा 2151 किलो मोदक का भोग
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर। देवों में प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जन्मोत्सव की तैयारियां बीकानेर में जोर-शोर से प्रारंभ हो गई हैं। शहर के अनेक गणेश मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। गणेश चतुर्थी से पूर्व भी धार्मिक आयोजन निरंतर हो रहे हैं।

इसी क्रम में दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में मंगलवार को पंडित राजेंद्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणपति का विशेष पूजन किया। इस दौरान भगवान गणेश को एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा अर्चन तथा 108 अथर्वशीर्ष से मोदक अर्पण किए गए।

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर प्रातः 4:30 बजे से अभिषेक एवं पूजन प्रारंभ होगा। इसके बाद जन्मोत्सव आरती एवं रात्रिकालीन जागरण का आयोजन होगा। जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी। इस अवसर पर भगवान गणेश को 2151 किलोग्राम मोदक प्रसाद का भोग अर्पित किया जाएगा।