राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 से बीकानेर में

बीकानेर के सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिन्थेटिक ट्रैक पर पहली बार राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी। प्रतियोगिता AFI मानकों पर आधारित होगी और विजेता एथलीट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे।

 0
राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 से बीकानेर में
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 से बीकानेर में

957 बालक और 498 बालिका एथलीट दिखाएंगे दमखम

बीकानेर। राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 अगस्त से बीकानेर के सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के नवनिर्मित सिन्थेटिक ट्रैक पर होगा।

  • 27-28 अगस्त को बालक वर्ग तथा 29-30 अगस्त को बालिका वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।

  • चैंपियनशिप में प्रदेश के 31 जिलों से 957 बालक और 498 बालिका एथलीट भाग लेंगे और कुल 291 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

  • प्रतियोगिता आयु वर्ग: 20, 18, 16 और 14 वर्ष

  • आयोजन में 80 तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा TSR सिस्टम के लिए मुंबई की विशेष टीम बुलाई गई है।

  • ओवरेज एथलीट रोकने के लिए मेडिकल टीम और डोपिंग रोकने हेतु NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) की टीम मौजूद रहेगी।

जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष हेमाराम जाट ने बताया कि बीकानेर में यह आयोजन पहली बार नव-निर्मित ट्रैक पर हो रहा है।
विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप और वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए होगा।

सहायक पार्टनर: मघाराम कुलेरिया फाउंडेशन
चयन समिति: चेयरमैन डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान, सदस्य डॉ. रामनिवास, हरमनाराम, सुरेंद्र गुर्जर, चीफ कोच शंकर लाल वुनकर आदि।