बीकानेर में होटल-रेस्टोरेंट से जब्त हुए 14 घरेलू गैस सिलेंडर, व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई

बीकानेर में होटल और रेस्टोरेंट्स में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 सिलेंडर जब्त किए और मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है।

बीकानेर में होटल-रेस्टोरेंट से जब्त हुए 14 घरेलू गैस सिलेंडर, व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई
. .

बीकानेर में होटल-रेस्टोरेंट से जब्त हुए 14 घरेलू गैस सिलेंडर, व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई

बीकानेर, राजस्थान। जिला प्रशासन ने घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और कुल 14 घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर की गई।

जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और राहुल गुलानी द्वारा की गई इस कार्रवाई में जयपुर रोड पर स्थित श्रीश्याम होटल एंड रेस्टोरेंट में 4 सिलेंडर, करणी कृपा होटल से 4 सिलेंडर तथा रायसर ग्राम में 6 सिलेंडर श्रीश्याम सफारी पॉइंट के पास सुर्जन सिंह से जब्त किए गए।

जब्त सिलेंडरों को एचपी गैस एजेंसी जश्मान को सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम 2000 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के उल्लंघन के अंतर्गत की गई है। सभी प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और गैस आपूर्ति प्रणाली पारदर्शी रहे।