पीबीएम अस्पताल में विश्व श्रवण दिवस का आयोजन, 201 सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी बड़ी उपलब्धि

पीबीएम अस्पताल में विश्व श्रवण दिवस का आयोजन, 201 सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी बड़ी उपलब्धि
बीकानेर, 3 मार्च – सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग में सोमवार को विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
कार्यक्रम में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, और यातायात पुलिस अधिकारी अनिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि पीबीएम अस्पताल का ईएनटी विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां कॉक्लियर इम्प्लांट जैसी जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही हैं। उन्होंने कहा, "पीबीएम में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होती।"
अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने 201 सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी को पीबीएम की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि भविष्य में भी अस्पताल प्रशासन इस चिकित्सा सुविधा को और सशक्त बनाएगा।
शहर में ध्वनि प्रदूषण रोकने की आवश्यकता
यातायात पुलिस अधिकारी अनिल ने कहा कि आजकल वाहन चालक अनुमत ध्वनि स्तर से अधिक शोर कर रहे हैं, जिससे श्रवण क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
श्रवण क्षमता हानि का शीघ्र उपचार आवश्यक
ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सुनने की क्षमता खो चुके मरीजों को शीघ्र इलाज लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "हियरिंग लॉस से ग्रसित कई मरीज पीबीएम में सफल उपचार के बाद सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।"
स्पीच थैरेपी से लाभान्वित मरीजों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
राजस्थान सरकार द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के बाद मरीजों को दो वर्षों तक स्पीच थैरेपी की सुविधा दी जा रही है। स्पीच थैरेपी से लाभान्वित कोमल कंवर, प्रतीक राजपुरोहित, खुशाल भाटी और चाहित ने लोकगीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ईएनटी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपचंद, डॉ. एमजी भट्ट, डॉ. विवेक सामौर, डॉ. मनफूल महरिया, स्पीच थैरेपिस्ट मोहित ओझा, आशीष सरोवा, और डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. सागरिका शर्मा सहित कई चिकित्सा अधिकारी और मरीजों के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता सोलंकी ने किया।
World Hearing Day organized in PBM Hospital, 201 successful cochlear implant surgeries a big achievement
Bikaner, March 3 – A special program was organized on the occasion of World Hearing Day on Monday in the ENT department of PBM Hospital affiliated to Sardar Patel Medical College.
Present as chief guest
Principal and Controller of SP Medical College Dr. Gunjan Soni, PBM Superintendent Dr. Surendra Kumar, and Traffic Police Officer Anil were present as chief guests in the program.
World class medical facilities available
Principal Dr. Gunjan Soni said that the ENT department of PBM Hospital is equipped with state-of-the-art facilities and complex surgeries like cochlear implant are being done successfully here. He said, "World class medical services are being provided in PBM, due to which patients do not feel any kind of deficiency."
Superintendent Dr. Surendra Kumar described 201 successful cochlear implant surgeries as a big achievement of PBM and said that in future also the hospital administration will further strengthen this medical facility.
Need to stop noise pollution in the city
Traffic police officer Anil said that nowadays drivers are making noise more than the permitted sound level, which is adversely affecting the hearing ability. He said there is a need to increase awareness about it.
Early treatment of hearing loss is necessary
ENT department head Dr. Gaurav Gupta said that patients who have lost their hearing ability should get immediate treatment. He said, "Many patients suffering from hearing loss are living a normal life after successful treatment at PBM."
Patients benefited from speech therapy gave cultural presentations
The Rajasthan government is providing speech therapy facility to patients for two years after cochlear implant surgery. Komal Kanwar, Pratik Rajpurohit, Khushal Bhati and Chahit, who benefited from speech therapy, captivated the audience by giving dance and cultural presentations on folk songs.
Presence of Honored Guests
On this occasion, former Head of ENT Department Dr. Deepchand, Dr. MG Bhatt, Dr. Vivek Samour, Dr. Manfool Maharia, Speech Therapist Mohit Ojha, Ashish Sarova, and Dr. Kaushal Sharma, Dr. Sagarika Sharma along with many medical officers and relatives of patients were present. The program was conducted by Dr. Geeta Solanki.