बीकानेर: कर्नल राठौड़ ने कहा- 11 वर्षों में भारत ने खत्म किया ‘पॉलिसी पेरालिसिस’, बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

बीकानेर: कर्नल राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में ‘पॉलिसी पेरालिसिस’ को खत्म कर भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। पढ़ें पूरी खबर।

 0
बीकानेर:  कर्नल राठौड़ ने कहा- 11 वर्षों में भारत ने खत्म किया ‘पॉलिसी पेरालिसिस’, बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: ग्यारह वर्षों में भारत ने तोड़ी ‘पॉलिसी पेरालिसिस’ की बेड़ियां, बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था - कर्नल राठौड़

बीकानेर (11 जून 2025, MyCityDilse)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 2014 से पहले केन्द्र सरकार ‘पॉलिसी पेरालिसिस’ की स्थिति में थी। निर्णय लेने की क्षमता खो चुकी थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ इन चुनौतियों से निपटा, बल्कि चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास भी कराया।

जिला उद्योग संघ सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बीकानेर उनकी मातृभूमि है और यहां के उत्पादों ने देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान बनाई है।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम हुआ है। रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन, डबल ट्रैक, सीमांत क्षेत्रों में इंफ्रा विकास और सड़क निर्माण में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। यही वजह है कि आज दुनिया भारत को एक भरोसेमंद आर्थिक शक्ति के रूप में देख रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने निवेशकों के लिए हर दरवाजा खोला है। राज्य में निवेश करने वाला हर व्यक्ति हमारे लिए वीआईपी है। इस दौरान उन्होंने राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार की योजनाओं से अपेक्षित परिणाम नहीं आए, लेकिन वर्तमान सरकार ने औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बीकानेर के भामाशाह परिवार की सराहना की, जिन्होंने 110 करोड़ रुपए की लागत से मेडिसिल विंग का निर्माण कराया।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अखिलानंद पाठक ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, जबकि किशोर सिंह राजपुरोहित ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमेन रामगोपाल सुथार ने मोदी सरकार के 11 वर्षों को ऐतिहासिक बताया।

कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, और अन्य प्रमुख उद्योगपति तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय उद्योगों को भी नई दिशा मिलेगी और राजस्थान का योगदान आत्मनिर्भर भारत में और अधिक सशक्त होगा।

Bikaner: Colonel Rathore said - In 11 years, India ended 'policy paralysis', became the fourth largest economy

Bikaner: In eleven years, India broke the shackles of 'policy paralysis', became the fourth largest economy - Colonel Rathore

Bikaner (11 June 2025, MyCityDilse). Industry and Commerce Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore said that before 2014, the central government was in a state of 'policy paralysis'. It had lost the ability to take decisions. But under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, India not only dealt with these challenges, but also made the world realize its strength by becoming the fourth largest economy.

Addressing the professional meet organized by the Bharatiya Janata Party in the District Industries Association Auditorium, Colonel Rathore said that in the last 11 years, India has touched new heights in the field of industrial development. Soon India is moving towards becoming the third largest economy in the world. He said that Bikaner is his motherland and the products made here have made their special identity in the country and abroad.

Colonel Rathore said that under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, large scale work has been done for infrastructure development. There has been historic progress in electrification of railways, double track, infrastructure development in border areas and road construction. This is the reason why today the world is looking at India as a reliable economic power.

He said that the Rajasthan government has opened every door for investors. Every person who invests in the state is a VIP for us. During this, referring to events like Rising Rajasthan, he said that the schemes of the previous government did not bring the expected results, but the present government has given top priority to industrial development.

The program started with lighting of lamps in front of the picture of Bharat Mata. On this occasion, District Industries Association President Dwarka Prasad Pachisia praised the Bhamashah family of Bikaner, who constructed the medical wing at a cost of Rs 110 crore.

Akhilananda Pathak of All India Sahitya Parishad gave information about the schemes of the Central Government, while Kishore Singh Rajpurohit praised the success of Operation Sindoor and the working style of Prime Minister Modi. Vishwakarma Skill Development Board Chairman Ramgopal Suthar described the 11 years of Modi government as historic.

BJP city president Suman Chhajed, rural president Shyam Pancharia, former mayor Narayan Choudhary, former chairman of Nagar Vikas Nyas Mahavir Ranka, senior leader Satyaprakash Acharya, Vijay Acharya, vice president Hanuman Singh Chawda, and other prominent industrialists and BJP workers were present in the program.

The program was conducted by city BJP general secretary Mohan Surana. He said that this event will also give a new direction to the local industries and Rajasthan's contribution will be more strong in self-reliant India.