यूपी में कूड़ा कचरा फेंकने पर 50 हजार तक जुर्माना
????????????️ *लखनऊ:*
*यूपी में कूड़ा कचरा फेंकने पर 50 हजार तक जुर्माना*
*यूपी में चिन्हित जगहों को छोड़कर कूड़ा कचरा फेंकने और जलाने पर देना होगा जुर्माना*
*अनधिकृत स्थान, सड़क, नदियों, जलमार्गो, नालों, पंचायत या राजस्व भूमि पर कूड़ा फेंकने पर लगेगा जुर्माना*
*PWD, प्राधिकरणों के स्वामित्व वाली भूमि पर कूड़ा फेंकने डंप करने पर प्रतिबंध*
*नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदेश की स्वच्छता को लेकर दिए निर्देश*
*पहली बार उल्लंघन करने पर 5 से लेकर 25000 तक जुर्माना*
*आदेश का दोबारा उल्लंघन करने पर 50000 तक का जुर्माना!*
*एनजीटी ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए दिया आदेश*
*एनजीटी ने यूपी के मुख्य सचिव, शहरी विकास सचिव को दिया निर्देश*
*पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव को भी निर्देश*
*राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी साथ में निर्देश जारी*
*वसूला गया जुर्माना नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के पास होगा जमा*
*जुर्माने का भुगतान न करने पर कानून के अनुसार भू राजस्व के बताए के रूप में होगा वसूल*
*नगर आयुक्त, पालिका परिषद और पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को जुर्माना वसूलने का अधिकार*
*ये कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए और सख्ती से लागू होना चाहिए ,प्रशासन भी अगर कोई कोताही बरते तो उस पर भी सख्त से सख्त कारवाई हो।*