बीकानेर स्वच्छता शपथ पत्र का विमोचन: संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने मानव चेतना जागृति प्रन्यास के अभियान को दिया समर्थन
बीकानेर स्वच्छता शपथ पत्र का विमोचन, जन-जन में स्वच्छता चेतना का आह्वान
बीकानेर में स्वच्छता और आध्यात्मिक चेतना को जन आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। मानव चेतना जागृति प्रन्यास के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर स्वच्छता शपथ पत्र का विमोचन संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक चेतना की शुद्धता का भी आधार है।
कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक दिव्य बीकानेर को वैश्विक पहचान दिलाना है। इसके लिए पांच संकल्पों की पूर्ति हेतु घर-घर और मोहल्ला-मोहल्ला एक लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत शिव बाड़ी के महंत श्री विमर्शानंद जी द्वारा की गई थी, जो अब एक संगठित जन अभियान का रूप ले चुका है।
संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने छह सूत्रीय बीकानेर स्वच्छता शपथ पत्र का विमोचन करते हुए कहा कि जब तक स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा, तब तक किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना अधूरी रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस अभियान की प्रगति की जानकारी वे समय-समय पर लेते रहेंगे।
मानव चेतना जागृति प्रन्यास के मार्गदर्शक आचार्य राजेंद्र जोशी ने अभियान का परिचय देते हुए कहा कि शपथ पत्र केवल कागज तक सीमित नहीं रहना चाहिए। जब तक इसमें लिखे गए संकल्प आम नागरिकों के आचरण में दिखाई नहीं देंगे, तब तक इस अभियान को पूर्ण नहीं माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जहां भौतिक स्वच्छता का अभाव होता है, वहां किसी भी प्रकार के विकास की चर्चा अंधकार में ही रहती है।
आचार्य जोशी ने यह भी कहा कि स्वच्छ रहना और अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का प्राथमिक दायित्व है। इसमें केवल सरकार या किसी एक विभाग की भूमिका पर्याप्त नहीं है। जब तक समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा, तब तक स्वच्छ बीकानेर का सपना साकार नहीं हो सकता।
इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ, व्यक्ति-व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास और सामाजिक चेतना को जागृत करने की गतिविधियां लगातार जारी हैं। आयोजकों के अनुसार यह अभियान केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्वजों और अदृश्य दिव्य शक्तियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
बीकानेर स्वच्छता शपथ पत्र के माध्यम से शहर में स्वच्छता, आध्यात्मिकता और सामूहिक जिम्मेदारी की एक नई चेतना जागृत हो रही है, जो आने वाले समय में बीकानेर को स्वच्छ और संस्कारित शहर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


