एक- दो दिन और सहन कर लीजिए गर्मी ! राजस्थान में समय से पहले पहुंच रहा मानसून, जानिए पूरी अपडेट
एक- दो दिन और सहन कर लीजिए गर्मी ! राजस्थान में समय से पहले पहुंच रहा मानसून, जानिए पूरी अपडेट
जयपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट प्रदेश के लोगों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है। बताया जा रहा है कि मानसून केरल में समय से दो दिन पहले पहुंच गया है। इसके चलते पूर्वोतर के राज्यों में बारिश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में भी मानसून की एंट्री हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी केअनुसार प्रदेश में मानसून की तारीख अभी घोषित नहीं की जा सकती, लेकिन ये कहा जा सकता है कि प्रदेश में भी हल्की बारिश के चलते लोगों को राहत मिल सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का यह भी कहना है कि केरल में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री राजस्थान में होती है। ऐसे में प्रदेश के लिए यह शुभ संकेत है।
सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम के जानकारों के अनुसार प्रदेश में इसस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर सामान्य और कुछ स्थानों पर अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश , हरियाणा, उत्तर प्रदेश बिहार ,महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्रा प्रदेश, तेलगांना और चैन्नई में अच्छी बारिश हो सकती है।
पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में जानिए कितनी होगी बारिश
राजस्थान में बारिश का असर आगामी सप्ताह तक शुरू हो सकता है। इस सप्ताह में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रदेश की बात करे तो पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान दोनों क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर (फलोदी) और पूर्वी राजस्थान में झुंझुनूं एरिया में अच्छी बारिश होगी।
Bear the heat for one or two more days! Monsoon is arriving in Rajasthan before time, know the complete update
Jaipur: People are constantly facing trouble due to the scorching heat in the state. But the update released by the Meteorological Department has brought relief news for the people of the state. It is being told that the monsoon has reached Kerala two days before time. Due to this, rain has started in the northeastern states. It is being told that soon the monsoon may enter Rajasthan as well. According to the information received from Jaipur Meteorological Center, the date of monsoon in the state cannot be announced yet, but it can be said that people can get relief due to light rain in the state as well. Jaipur Meteorological Center Director Radheshyam Sharma also says that the monsoon enters Rajasthan 25 days after Kerala. In such a situation, this is a good sign for the state.
Possibility of more than normal rain
According to weather experts, there is a possibility of more than normal rain in the state this time. There is a possibility of normal rain at some places and more rain at some places. The Meteorological Department says that apart from Rajasthan, Madhya Pradesh, Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, Maharashtra, Karnataka, Kerala, Andhra Pradesh, Telangana and Chennai may receive good rains.
Know how much rain will fall in Western Rajasthan and Eastern Rajasthan
The effect of rain in Rajasthan may start by next week. This week, the temperature will also drop. Talking about the state, both Western Rajasthan and Eastern Rajasthan will receive good rains. Jodhpur (Phalodi) in Western Rajasthan and Jhunjhunu area in Eastern Rajasthan will receive good rains.