बीकानेर: शुक्रवार को कई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली कटौती, जानिए आपका क्षेत्र शामिल है या नहीं
बीकानेर में शुक्रवार 25 जुलाई को रखरखाव कार्य के चलते सुबह 7 से 11 बजे तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित।

बीकानेर में शुक्रवार को कई इलाकों में सुबह बिजली बंद रहेगी, विद्युत विभाग ने जारी की सूची
बीकानेर। बिजली विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य, फीडर मेंटेनेंस और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्यों के चलते शुक्रवार, 25 जुलाई को बीकानेर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी:
-
पूगल रोड
-
हनुमान मंदिर के पास
-
पुराना शिव मंदिर के पास
-
बंगला नगर
-
कड़वासरा चक्की के पास
-
मनमोहन स्कूल के पास
-
जाटों का मौहल्ला सर्वोदय बस्ती
-
गुर्जर मौहल्ला सर्वोदय बस्ती
-
ओड़ों का शमशान सर्वोदय बस्ती के पास
-
हिरणबाजों की मस्जिद के पास
-
कोयला वाली गाई
-
मोरपंख भवन के पास सर्वोदय बस्ती
-
बीएसटीसी स्कूल के पीछे
-
सियाग प्रिंटिंग प्रेस के पास
सुबह 08:00 बजे से 09:30 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी:
-
मन्नु जी की चक्की
-
जवाहर नगर
-
नत्थूसर बास का क्षेत्र
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि कार्यों के सफल संपादन के लिए विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित की जा रही है।