बीकानेर: लाखों का डोडा पोस्त जब्त, नशीले पदार्थों की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 किलो डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया और हुंडई कार जब्त की।

 0
बीकानेर: लाखों का डोडा पोस्त जब्त, नशीले पदार्थों की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: लाखों का डोडा पोस्त जब्त, नशीले पदार्थों की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। नोखा पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देश पर थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में गठित टीम ने 106 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।

यह कार्रवाई बीरमसर गांव निवासी हंसराज के खिलाफ की गई, जो हुंडई कार से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मौके से कार समेत डोडा पोस्त को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से तस्करों के नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिलने की संभावना है।