बीकानेर में क्रिकेट खेलकर लौटे युवक की सीने में दर्द से मौत

बीकानेर में क्रिकेट खेलकर लौटे युवक सेख नूर इस्लाम उर्फ राजा की सीने में दर्द बढ़ने से मौत हो गई। परिजन उसे PBM अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

 0
बीकानेर में क्रिकेट खेलकर लौटे युवक की सीने में दर्द से मौत
.
MYCITYDILSE

बीकानेर: क्रिकेट खेलकर लौटे युवक की सीने में दर्द से मौत, पुलिस ने मर्ग दर्ज किया

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां क्रिकेट खेलकर लौटे युवक की सीने में तेज दर्द होने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान सेख नूर इस्लाम उर्फ राजा निवासी बंगाल, हाल पाबूबारी, बीकानेर के रूप में हुई है।

मृतक के साले सेख सकील ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार, 02 दिसंबर की रात करीब 9 बजे नूर इस्लाम कोठारी हॉस्पिटल के पीछे स्थित एमआर परिसर में क्रिकेट खेलने गया था। खेल के दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद वह पास की दुकान से गैस की दवा लेकर घर लौट आया।

लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और सीने का दर्द बढ़ने लगा। स्थिति गंभीर समझते हुए परिजन उसे तुरंत एम्बुलेंस से PBM अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजन व साथियों से जानकारी ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टया यह मौत हार्ट अटैक से जुड़ी लग रही है, लेकिन पुलिस ने कहा कि वास्तविक स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

युवक की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।