दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े व्यापारी विकास जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इलाके में दहशत का माहौल है।

 0
दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

हनुमानगढ़। जिले के संगरिया कस्बे में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बालाजी इंटरप्राइजेज नामक शेयर ट्रेडिंग दुकान पर करीब सुबह 11:15 बजे हुई। मृतक की पहचान गुरुनानक नगर निवासी विकास जैन (45) पुत्र मदनलाल जैन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना के समय दुकान पर विकास जैन अकेले मौजूद थे। उनका नौकर खाना लेने के लिए घर गया हुआ था। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक दुकान के बाहर खड़ा रहा जबकि दूसरे ने अंदर घुसकर विकास जैन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। इस हमले में विकास जैन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और संगरिया कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है।

इस सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय व्यापारियों और आमजन में खौफ पैदा कर दिया है। लोग कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Businessman shot dead in broad daylight, panic in the area

Hanumangarh. A sensation spread in the Sangaria town of the district on Friday when a businessman was shot dead in broad daylight. The incident took place at a share trading shop named Balaji Enterprises at around 11:15 am. The deceased has been identified as Vikas Jain (45), son of Madanlal Jain, resident of Gurunanak Nagar.

According to the information, Vikas Jain was alone at the shop at the time of the incident. His servant had gone home to get food. Then two youths riding a bike reached there. One of them stood outside the shop while the other entered inside and fired bullets at Vikas Jain. Vikas Jain died on the spot in this attack.

After the incident, there is an atmosphere of panic in the area. The police have started scanning the CCTV footage of the surrounding area, in which two suspicious youths have been seen. The police team is engaged in searching for the accused and a blockade has been put up in Sangaria town.

This sensational incident has created fear among the local traders and common people. People are raising questions about law and order and demanding immediate arrest of the killers.