राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज: बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में होगी बढ़ोतरी

राजस्थान में मौसम विभाग ने 17 सितंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ेगा, जबकि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना जताई गई है।

 0
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज: बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में होगी बढ़ोतरी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज: बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में होगी बढ़ोतरी

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ा हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने जल्द ही बदलाव के संकेत दिए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में तेज धूप खिली रही, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर समेत अधिकांश हिस्सों में सूर्यदेव की तपिश से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह से राज्य में मौसम करवट लेगा और कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 18 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम बनी रहेंगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, हालांकि दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 सितंबर के बाद से बरसात की स्थिति बन सकती है। वहीं, श्रीगंगानगर का तापमान सबसे ज्यादा 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में मौसम के इस बदलते मिजाज से किसान और आमजन दोनों ही सतर्क हो गए हैं। आने वाले दिनों में तापमान और बरसात की गतिविधियों को लेकर लोग मौसम विभाग के अपडेट पर निगाह बनाए हुए हैं।

Weather changes in Rajasthan: Rain alert issued, temperature will increase

Weather will change again in Rajasthan, Meteorological Department issued rain alert

Jaipur. Monsoon is currently weak in Rajasthan, but the Meteorological Department has indicated a change soon. On Friday, there was bright sunshine in many areas of the state, due to which an increase in day and night temperatures was recorded. People felt hot due to the heat of the Sun God in most parts including Jaipur.

According to the Meteorological Department, a weak western disturbance may become active from September 17. Due to this, the weather in the state will change and light to moderate rain with thunder is likely in many areas. The department has issued a two-week forecast and said that till September 18, rain activities will remain low in most parts of the state and the temperature may increase by 2 to 3 degrees Celsius.

According to the forecast, the weather in the state will remain mainly dry for the next one week, although rainy conditions may be created in some parts of south-eastern and eastern Rajasthan from September 17 onwards. At the same time, the highest temperature of 36.5 degrees Celsius was recorded in Sri Ganganagar.

This changing mood of the weather in Rajasthan has made both farmers and common people cautious. People are keeping an eye on the updates of the Meteorological Department regarding the temperature and rainfall activities in the coming days.