नोखा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शिव कथा का भव्य शुभारंभ

नोखा के बागड़ी शिव मंदिर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 7 दिवसीय संगीतमय शिव कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें साध्वी दिवेशा भारती ने शिव रहस्यों का भावपूर्ण वर्णन किया।

 0
नोखा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शिव कथा का भव्य शुभारंभ
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

नोखा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शिव कथा का भव्य शुभारंभ

नोखा (बीकानेर), 22 जुलाई 2025।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और अर्केश्वर महादेव ग्रुप नोखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बागड़ी शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय संगीतमय शिव कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भगवान शिव की पावन कथाओं के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन के गूढ़ संदेशों से जोड़ना है।

कार्यक्रम का प्रारंभ संत श्री पदमाराम कुलरिया के परिवार द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ हुआ, जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हर प्यारी देवी व पौत्री निशा कुलरिया ने पूजा-अर्चना की। मुंबई से संत पदमाराम के पुत्र कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने ऑनलाइन जुड़कर कथा के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और परिवार सहित कथा श्रवण कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया।

कथा वाचन कर रहीं साध्वी श्री दिवेशा भारती ने भगवान शिव के जीवन के दिव्य रहस्यों को उद्घाटित किया। उन्होंने बताया कि शिव न केवल विनाश के देवता हैं, बल्कि आंतरिक जागरण, शांति और आत्मोन्नति के प्रतीक भी हैं। तांडव नृत्य, समुद्र मंथन में विषपान और ध्यानमग्न मुद्रा में स्थित शिव की शिक्षाओं को साध्वी जी ने धर्मग्रंथों के श्लोकों के माध्यम से सरल भाषा में श्रोताओं तक पहुँचाया।

कार्यक्रम में अनुपमा भारती, कंचन मुक्ता भारती, राजदीप भारती, गोपिका भारती, प्रभु ज्योति भारती, एवं सेवकों गुरबाज, प्रिंस, आदर्श, प्रियांशु, अंकित पारीक का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

कथा स्थल भक्ति रस में डूबा रहा, जहां श्रद्धालु शिव भजनों और साध्वी जी की प्रेरक व्याख्यानों से भावविभोर होते रहे। कथा का समापन भगवान शिव की महाआरती के साथ हुआ।

कल 23 जुलाई को कथा का दूसरा दिवस दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से जुड़ने की अपील की है।