फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में किया महिला विधायक का फोटो वायरल,अब पहुंचा सलाखों के पीछे

फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में किया महिला विधायक का फोटो वायरल,अब पहुंचा सलाखों के पीछे
फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में किया महिला विधायक का फोटो वायरल,अब पहुंचा सलाखों के पीछे
 
बीकानेर। सोशल मीडिया की चकाचौंध में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। जो कभी आफत भी बन सकती है। ऐसी खबर सामने आयी है प्रदेश के एक महिला विधायक से जुड़ी। जहां पर महिला विधायक का अगस्त में ‘डीपफेक’ आपत्तिजनक वीडियो के साथ फोटो वायरल किया गया। 
 
पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज’ करें। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा गया। साइबर सेल की टीम ने फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स की पहचान सुरेश लोधी के रूप में की। 
 
आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला निकला। भरतपुर पुलिस मध्य प्रदेश से सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर राजस्थान लायी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए डीपफेक फोटो पोस्ट की थी।
Woman MLA's photo made viral in order to increase followers, now behind bars
 
Bikaner. In the glare of social media, youth are ready to do anything to increase followers. Which can become a disaster sometimes. Such news has come to light related to a woman MLA of the state. Where the photo of the woman MLA was made viral with a 'deepfake' objectionable video in August.
 
It is written in the post, 'Message in the inbox to see the full video'. He had demanded the arrest of the accused soon. After receiving the complaint, the matter was handed over to the cyber cell. The cyber cell team identified the person running the Facebook page as Suresh Lodhi.
 
The accused turned out to be a resident of Rajgarh in Madhya Pradesh. Bharatpur police arrested Suresh Lodhi from Madhya Pradesh and brought him to Rajasthan. During interrogation, it was revealed that the accused had posted the deepfake photo to increase the number of followers on the Facebook page.