बीकानेर में “Achievers of Bikaner Season 2” का भव्य आयोजन, 200 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान

बीकानेर में “Achievers of Bikaner Season 2” कार्यक्रम में 200 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 0
बीकानेर में “Achievers of Bikaner Season 2” का भव्य आयोजन, 200 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में “Achievers of Bikaner Season 2” का भव्य आयोजन, 200 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान

बीकानेर। शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के उद्देश्य से “We Are Foundation” और “Life Foundation” के संयुक्त तत्वावधान में “Achievers of Bikaner Season 2 (2024–2025)” का आयोजन राजमहल होटल (रेलवे स्टेशन के पास) में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी बाईसा रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ थीं। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, समाजसेवी और अभिभावक उपस्थित रहे।

“We Are Foundation” की संस्थापक और निदेशक अर्चना सक्सेना गोयल ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के उन 200 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 2024–25 की बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

Life Foundation की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने कहा कि सिद्धि कुमारी और सुमन छाजेड़ की उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में मंजू कच्छावा, राखी शर्मा, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. रविदत्त सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।

खुशी अग्रवाल और चित्रा वर्मा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं कुमारी लावण्या के भरतनाट्यम नृत्य ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर रवि दत्त को भी सम्मानित किया गया।

आइकोनिक एजुकेशन और एकेडमी ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स के निदेशक श्रोहित खत्री ने छात्रों को करियर और विषय चयन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस आयोजन में Life Foundation और We Are Foundation की टीम के अजय शर्मा, चांदनी मेहता, सूरज भास्कर, विजय मूंगिया, अलका पारीक, कौशल्या अरोड़ा, मंजू डानिया, मोहिनी शर्मा, गुलाब सोनी, सुशील मोदी, आनंद पारीक, और अन्य स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

H.R. Jewellers, D.J. तोमर, Destaa जिया खान, दीपिका मोदी शिक्षा जागृति ट्रस्ट जैसे संस्थाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।

आयोजकों ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार जताते हुए घोषणा की कि “Achievers of Bikaner” का अगला संस्करण और भी बड़े स्तर पर होगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।