ब्रह्मा कालेश्वर महादेव में सावन के पहले सोमवार को केसर युक्त दूध से भव्य रुद्राभिषेक

बीकानेर में सावन के पहले सोमवार पर ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का केसर युक्त दूध से भव्य रुद्राभिषेक, सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग।

 0
ब्रह्मा कालेश्वर महादेव में सावन के पहले सोमवार को केसर युक्त दूध से भव्य रुद्राभिषेक
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

ब्रह्मा कालेश्वर महादेव में सावन के पहले सोमवार को केसर युक्त दूध से भव्य रुद्राभिषेक

बीकानेर। सावन के पहले सोमवार को शिव शक्ति साधना पीठ में स्थित ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का केसर युक्त दूध से विशेष अभिषेक किया गया। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि सावन के पूरे महीने में प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।

पंडित संदीप और बसंत किराडू के नेतृत्व में हो रहे इस अभिषेक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर शंकर महावीर, शुभकरण, गणेश, राधा कृष्ण, आनंद, पपसा, प्रहलाद, महेश सहित पीठ से जुड़े कई भक्तों ने भाग लेकर शिव महिमा का गुणगान किया।

सावन का महीना शिव भक्ति और आस्था का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान भक्तजन विशेष पूजा-पाठ, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। ब्रह्मा कालेश्वर महादेव के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ और केसर युक्त दूध से अभिषेक ने माहौल को पूरी तरह शिवमय बना दिया।