मर्डर के बाद लाश मगरमच्छ को खिला दी, बहन के इश्क का भाई ने यूं किया THE END

मर्डर के बाद लाश मगरमच्छ को खिला दी, बहन के इश्क का भाई ने यूं किया THE END

मर्डर के बाद लाश मगरमच्छ को खिला दी, बहन के इश्क का भाई ने यूं किया THE END

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक खतरनाक हत्याकांड हुआ है। करीब डेढ़ महीने पहले हुए हत्या कांड के बाद पुलिस को अभी तक लाश नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।‌ घटना धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके की है । पुलिस ने इस मामले में गौरव ठाकुर नाम के एक युवक को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था और अब उसके दो साथी सोनू ठाकुर और रोहित उर्फ बंटी को उत्तर प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है वह वहां फरारी काट रहे थे ।


'मेरी बहन को छोड़ दे...नहीं तो अंजाम बुरा होगा'
निहालगंज थाना पुलिस ने बताया कि गौरव ठाकुर की बहन के साथ गांव में ही रहने वाले आनंद शर्मा नाम के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था । गौरव ने आनंद को एक बार समझाने की कोशिश की लेकिन आनंद ने गौरव की बहन का पीछा नहीं छोड़ा‌ आनंद का कहना था कि उसकी बहन भी उसके साथ रहना चाहती है । इसी बात पर उन में विवाद हुआ और गौरव में अपने साथियों के साथ मिलकर आनंद की हत्या कर दी ।

लाश को चंबल में भूखे मगरमच्छों को खिला दी
हत्या करने के बाद लाश को चंबल में भूखे मगरमच्छों के सामने फेंक दिया गया। करीब डेढ़ महीने पहले हुए इस हत्याकांड में पुलिस अभी तक लाश बरामद नहीं कर सकी है। लेकिन आनंद के भाई जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने गौरव ठाकुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू और रोहित की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई है । पुलिस अभी भी लाश बरामद करने की कोशिश में लगी हुई है।

After the murder, the brother fed the body to the crocodile, this is how he put an end to his sister's love

A dangerous murder has taken place in Dholpur district of Rajasthan. After the murder that took place about one and a half months ago, the police have not yet found the body, but the police have arrested three accused of the murder. The incident is from Nihalganj police station area of ​​Dholpur district. The police had arrested a youth named Gaurav Thakur a few days ago in this case and now his two companions Sonu Thakur and Rohit alias Bunty have been arrested from the Uttar Pradesh border, they were absconding there.

'Leave my sister...otherwise the consequences will be bad'

The Nihalganj police station said that Gaurav Thakur's sister was having an affair with a youth named Anand Sharma, who lives in the same village. Gaurav tried to convince Anand once but Anand did not stop pursuing Gaurav's sister. Anand said that his sister also wants to live with him. They had a dispute over this and Gaurav, along with his companions, killed Anand.

The body was fed to hungry crocodiles in Chambal
After the murder, the body was thrown in front of hungry crocodiles in Chambal. The police have not been able to recover the body in this murder that happened about one and a half months ago. But on the complaint of Anand's brother Jitendra, the police have registered a case against Gaurav Thakur and others and now all three have been arrested. UP Police has also played an important role in the arrest of Sonu and Rohit. The police is still trying to recover the body.