अपनों ने ही लूट ली 24 साल की महिला की इज्जत, गैंगरेप कर छोड़ा तो ऑटो वाले ने भी नहीं छोड़ा

अपनों ने ही लूट ली 24 साल की महिला की इज्जत, गैंगरेप कर छोड़ा तो ऑटो वाले ने भी नहीं छोड़ा

अपनों ने ही लूट ली 24 साल की महिला की इज्जत, गैंगरेप कर छोड़ा तो ऑटो वाले ने भी नहीं छोड़ा

राजस्थान के धौलपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पहले तो परिचित ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया। जब पीड़िता उनके चंगुल से बच गई तो एक ऑटो चालक ने भी उसके साथ हैवानियत की। अब धौलपुर के महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है।

घर छोड़ने के बहाने किया बलात्कार
दरअसल 24 साल की विवाहित अपने ससुराल से धौलपुर में ही स्थित अपने पीहर जा रही थी। यहां रास्ते में उसे एक परिचित युवक मिला जिसने पीड़िता को कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। फिर उस युवक ने विवाहिता को अपने साथ बैठाया। इसी दौरान रास्ते में दो अन्य युवक श्याम ठाकुर और कल्लन ठाकुर मिल गए। जो महिला को अपने साथ एक गांव में ले गए।

चार दिनों तक किया गैंगरेप
यहां चार दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं श्याम ठाकुर का साला भी वहां पहुंचा जिसने भी पीड़िता के साथ हैवानियत की। हालांकि पड़ोस के लोगों को जब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और फिर पैसे देकर वहां से रवाना किया। लेकिन जिस ऑटो में वह लौट रही थी उसके ड्राइवर की भी नियत खराब हुई।

महिला थाने में दर्ज हुआ मामला
उसने भी पीड़िता के साथ हैवानियत की। मामले को लेकर पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं दी तो अब महिला के पति ने जिला एसपी सुमित के समक्ष परिवार पेश किया। एसपी के आदेश पर महिला थाने में मामला दर्ज हुआ।


विश्वास में मिला धोखा
शादीशुदा महिला को क्या पता था कि उसका रिश्तेदार ही उसके जिस्म का भूखा निकलेगा। महिला जब घर से निकली तो कुछ ही दूरी पर उसने रोक लिया और बोला कि चलों तुम्हें मैं छोड़ देता हूं। इसके बाद वह रास्ते में मिले अपने साथियों को भी साथ ले गया। इसके बाद एक गांव में जाकर महिला को एक ही कमरे में चार दिनों तक रखा, यहां बारी बारी से सबने बलात्कार किया। जब महिला की आवाजें आस पड़ोस वालों को सुनाई दी तो हल्ला होने पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह जिस आटो रिक्शा से घर जाने लगी। उसने भी उसके साथ बलात्कार किया।

Her own people looted the honor of a 24-year-old woman, after gangraping her, even the auto driver did not leave her

A case that shames humanity has come to light in Dholpur district of Rajasthan. A case of gangrape of a married woman has come to light here. First, an acquaintance along with his friends gangraped her. When the victim escaped from their clutches, an auto driver also behaved brutally with her. Now a case has been registered in the women's police station of Dholpur.

Raped on the pretext of dropping home

Actually, the 24-year-old married woman was going from her in-laws' house to her parent's house in Dholpur. Here on the way, she met an acquaintance who told the victim that he would drop her home. Then that young man made the married woman sit with him. Meanwhile, two other youths Shyam Thakur and Kallan Thakur met her on the way. Who took the woman with them to a village.

Gangraped for four days
Here she was gangraped for four days. Not only this, Shyam Thakur's brother-in-law also reached there who also behaved brutally with the victim. However, when the neighbours heard the voice, they freed the victim from the clutches of the accused and then paid money to let her go from there. But the driver of the auto in which she was returning also had bad intentions.

Case registered in women police station

He also behaved brutally with the victim. The victim's husband lodged a complaint with the police regarding the matter, but the police did not take any action, so now the woman's husband presented the family before District SP Sumit. On the order of the SP, a case was registered in the women police station.

Betrayal in trust

How could the married woman know that her relative would turn out to be hungry for her body. When the woman left the house, he stopped her at a short distance and said that come, I will drop you. After this, he also took his friends who he met on the way with him. After this, they went to a village and kept the woman in a single room for four days, here everyone raped her one by one. When the neighbours heard the woman's voice, the accused left her when there was a commotion. After this, the auto rickshaw in which she was going home also raped her.