कल से खेलों का महाकुंभ शुरू, एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में

कल से खेलों का महाकुंभ शुरू, एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में
बीकानेर। बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित कल से खेलों का महाकुंभ शुरू होगा। 20 जून तक अलग अलग खेल मैदानों में आयोजित होने वाले बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट में पहले चरण में 10 खेलों में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।पत्रकार वार्ता में संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा स्टेडियम में 15 जून को होगा। प्रतियोगिताएं 16 जून से होगी।
सभी प्रतियोगिताएं अलग अलग खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रभारी भी नियुक्त किये गये है। महाकुंभ के लिये मुख्य कमेटी सहित अनेक कमेटियां बनाई गई है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश होंगे।एनएलजेसीएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी,साइकलिंग,वेटलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग,बैडमिन्टन,योग, वुसु,शूटिंग,स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है।
खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन को लेकर बीकानेर के खिलाडिय़ों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन कमेटी के सहसंयोजक यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि अब तक पंजीयन के अलावा ड्रा निकालने से पहले तक इच्छुक खिलाडिय़ों का पंजीयन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सहसंयोजक ज्योति प्रकाश रंगा,आशीष आचार्य,शुभम आदि मौजूद रहे।
यहां आयोजित होगी प्रतियोगिताएं,ये होंगे प्रभारी
जोशी ने बताया कि पांच दिवसीय महाकुंभ में दस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं होगी। इसमें 16 जून को पावरलिफ्टिंग और बैडमिन्टन के मुकाबले लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में होंगे। जिसका पावरलिफ्टिंग का प्रभारी आशीष ओझा तथा बैडमिन्टन का प्रभारी गणेश पुरोहित को बनाया गया है। वहीं 16 जून को ही सादुलगंज स्केटिंग रिंग में स्केटिंग प्रतियोगिता राहुल खत्री के सानिध्य में होगी। 17 जून को प्रवीण योग एकेडमी में योग,लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में बैडमिन्टन प्रतियोगिताएं होगी। योग के लिये भुवनेश पुरोहित को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 18 जून को तीरंदाजी के मुकाबले खेले जाएंगे।
आशीष आचार्य व अनिल चांगरा की देखरेख में शिवबाड़ी धनुर्विद्या संस्थान में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं 19 जून को लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में गणेश हर्ष के सानिध्य में वुसु,प्रोफेसर रंगाज फिजिकल में वेटलिफ्टिंग,शतरंज एकेडमी में शतरंज के मुकाबले खेले जाएंगे। वेटलिफ्टिंग का प्रभारी नवरतन रंगा होंगे। 20 जून को साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी। किशन पुरोहित की देखरेख में गुरुदेव साइकलिंग ट्रेनिंग सेंटर नेशनल हाईवे पर ये मुकाबले देखने को मिलेंगे। तो करणीनगर स्थित ब्राइट शूटिंग अकादमी में अनिल कुमावत के देखरेख में शूटिंग प्रतियोगिता होगी।
The Maha Kumbh of sports starts from tomorrow, under the aegis of NLJCF and Yash Sports
Bikaner. With the aim of connecting more and more children to sports in Bikaner, the Maha Kumbh of sports will start from tomorrow, organized under the aegis of NLJCF and Yash Sports. In the first phase of the Bikaner Sports Fest, which will be organized in different sports grounds till June 20, more than a thousand players will show their strength in 10 sports. In a press conference, convener Anil Joshi said that the competition will be inaugurated on June 15 at Pushkarna Stadium. Competitions will start from June 16.
All the competitions will be held in different sports grounds. In-charges of each competition have also been appointed. Many committees have been formed for the Maha Kumbh, including the main committee. The chairman of the organizing committee will be Inspector General of Police Om Prakash. NLJCF director Pooja Acharya said that archery, cycling, weightlifting, powerlifting, badminton, yoga, wusu, shooting, skating and chess have been included in the 10 games to be organized in the first phase.
Bikaner will play, Bikaner will grow. A lot of enthusiasm is being seen among the players of Bikaner regarding the sports event. Co-convenor of the organizing committee Yashvardhan Purohit said that apart from the registration till now, registration of interested players will be done before the draw. Co-convenor Jyoti Prakash Ranga, Ashish Acharya, Shubham etc. were present in the press conference.
Competitions will be organized here, these will be in-charges
Joshi said that there will be ten types of sports competitions in the five-day Mahakumbh. In this, powerlifting and badminton matches will be held on June 16 at Loda Moda Sports Complex. Ashish Ojha has been made in-charge of powerlifting and Ganesh Purohit has been made in-charge of badminton. On 16th June, skating competition will be held in Sadulganj Skating Ring under the guidance of Rahul Khatri. On 17th June, yoga will be held in Praveen Yoga Academy and badminton competitions will be held in Loda Moda Sports Complex. Bhuvanesh Purohit has been appointed in-charge for yoga. Archery competitions will be played on 18th June.
Players will show their talent in Shivbari Dhanurvidya Sansthan under the guidance of Ashish Acharya and Anil Changra. On 19th June, Wusu will be held in Loda Moda Sports Complex under the guidance of Ganesh Harsh, weightlifting in Professor Rangaj Physical and chess competitions in Chess Academy. Navratan Ranga will be in-charge of weightlifting. Cycling competition will be held on 20th June. These competitions will be seen on Gurudev Cycling Training Center National Highway under the guidance of Kishan Purohit. Shooting competition will be held under the supervision of Anil Kumawat in Bright Shooting Academy located in Karninagar.