स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा, पुलिस ने चुरू-श्रीगंगानगर की महिलाएं पकड़ीं

बीकानेर के दाऊजी रोड स्थित एंजल टच स्पा पर वेश्यावृत्ति की सूचना पर रेड, चार महिलाएं व चार पुरुष पकड़े गए, पुलिस को डोर-टू-डोर देह व्यापार के प्रमाण मिले।

 0
स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा, पुलिस ने चुरू-श्रीगंगानगर की महिलाएं पकड़ीं
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)




बीकानेर: एंजल टच स्पा पर रेड, स्पा की आड़ में देह व्यापार, चार महिलाएं व चार पुरुष गिरफ्तार

 22 जुलाई 2025 |  mycitydilse बीकानेर। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के नेटवर्क का खुलासा एक बार फिर हुआ है। दाऊजी रोड पर स्थित एंजल टच स्पा में वेश्यावृत्ति की सूचना पर सीओ सिटी श्रवण दास संत के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। रेड के दौरान स्पा से चार महिलाएं और चार पुरुषों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस स्पा में मसाज की आड़ में डोर-टू-डोर वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी। पकड़ी गई महिलाओं ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार भी किया है। इसके अलावा 52 वर्षीय विजय सुथार के मोबाइल में पुलिस को विभिन्न राज्यों की महिलाओं के साथ चैट्स, वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग और कई 500-1000 रुपए के ट्रांजेक्शन मिले हैं। विजय सुथार को पुलिस ने दलाल मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्पा की संचालिका और कथित मालिक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर भुट्टों के बास क्षेत्र के एक मकान से महिलाओं को किराए पर रखकर संचालित किया जा रहा था। इनमें से महिलाएं चुरू और श्रीगंगानगर जिलों की रहने वाली हैं।

गौरतलब है कि बीकानेर में स्पा सेंटर की आड़ में नशीले पदार्थों का व्यापार और वेश्यावृत्ति तेजी से पनप रहा है। शहर में ऐसे कई स्पा सेंटर हैं जहां अप्रत्यक्ष रूप से देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर यह रेड की गई थी।

पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों और मालिकों का पता लगा रही है। सूत्रों के अनुसार शहर में कई स्पा ऐसे हैं जिनका संचालन बाहरी राज्यों से हो रहा है, और यहां नाबालिगों का भी आना-जाना पाया गया है। इस पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है।

???? हर अपडेट के लिए जुड़े रहें mycitydilse के साथ।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)