बीकानेर: फंदे से लटके मिले युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

बीकानेर के गंगाशहर में सीमेंट की दुकान के ऊपर कमरे में युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
बीकानेर: फंदे से लटके मिले युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: फंदे से लटके मिले युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र के तोलियासर भैरूजी मंदिर के पास स्थित बजरंग सीमेंट नामक दुकान में सोमवार, 22 जुलाई 2025 को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है।

मृतक की पहचान मनोज कुमार छींपा के रूप में हुई है, जो दुकान का संचालन करता था। उसके चाचा धन्नाराम छींपा ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

धन्नाराम ने बताया कि मनोज दुकान के ऊपर बने कमरे में गया और पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा लिया। जब उसका छोटा भाई बजरंग वहां पहुंचा, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। तुरंत फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मनोज की मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और अब जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।