फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! जानिए महाराष्ट्र में कोविड-19 के ताजा हालात और कैसे रहें सतर्क
कोरोना एक बार फिर लौट आया है! मुंबई में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह।

मुंबई में कोविड-19 की वापसी! महाराष्ट्र में 106 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
MyCityDilese | मुंबई, 21 मई 2025
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है, जिसने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में ला दिया है। जनवरी 2025 से अब तक किए गए 6,066 परीक्षणों में 106 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 101 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए हैं। मुंबई वर्तमान में राज्य का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है।
मुंबई में कोविड-19 के 101 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में से 52 मरीज हल्के लक्षणों के साथ घर पर उपचाराधीन हैं जबकि 16 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि मामले फिलहाल गंभीर नहीं हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस वृद्धि को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
दो मौतें, दोनों मरीजों को थी गंभीर सह-रुग्णता
कोविड-19 से दो मरीजों की मृत्यु भी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ये दोनों पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। इससे साफ है कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग अभी भी अधिक जोखिम में हैं।
जीनोम सीक्वेंसिंग और निगरानी बढ़ी
महाराष्ट्र में ILI (इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के तहत रोजाना परीक्षण किए जा रहे हैं। साथ ही पुणे में जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नए वेरिएंट्स की निगरानी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि मास्क पहनना, भीड़ से दूरी बनाए रखना, और लक्षण दिखने पर तुरंत परीक्षण कराना जरूरी है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी और सावधानी ही भविष्य की सुरक्षा है।