राजस्थान: प्रॉपर्टी विवाद में घायल BJP नेता की मौत, गर्दन व रीढ़ की हड्डी टूटने से 6 दिन बाद तोड़ा दम

भरतपुर, राजस्थान में प्रॉपर्टी विवाद के चलते भाजपा नेता ऋषभ बंसल पर पड़ोसी ने पत्थर से हमला किया था। गंभीर हालत में जयपुर अस्पताल में भर्ती रहे बंसल की 6 दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 0
राजस्थान: प्रॉपर्टी विवाद में घायल BJP नेता की मौत, गर्दन व रीढ़ की हड्डी टूटने से 6 दिन बाद तोड़ा दम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

राजस्थान में BJP नेता ऋषभ बंसल की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला; पत्थर से वार में टूटी रीढ़ की हड्डी

जयपुर/भरतपुर, 12 अप्रैल 2025 — राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां BJP नेता ऋषभ बंसल की शनिवार को मौत हो गई। वह बीते 6 दिनों से जयपुर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे।

6 अप्रैल को प्रॉपर्टी विवाद के चलते भरतपुर के पुरोहित मोहल्ले में पड़ोसियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी ने पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे ऋषभ बंसल के सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद उन्हें पहले भरतपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया, जहां वेंटिलेटर पर रहते हुए शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।

 पूरा मामला: प्रॉपर्टी विवाद बना मौत की वजह

BJP नेता ऋषभ बंसल के भतीजे सौरभ बंसल ने 7 अप्रैल को कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई थी। FIR के मुताबिक, परिवार ने 20 मार्च को पुरोहित मोहल्ला में मकान खरीदा था। 6 अप्रैल को जब मकान की सफाई हो रही थी, पड़ोसी ने दावा किया कि मकान के बरामदे में उसका भी हिस्सा है।

विवाद बढ़ा तो बात मारपीट तक पहुंच गई। जब ऋषभ बंसल ने मामले को शांत करने की कोशिश की, तभी एक युवक ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया।

 अब तक की कार्रवाई

  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

  • घटना स्थल वाले मकान को पुलिस ने सीज कर दिया है।

  • शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

  • मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष रहे बंसल सर्राफा व्यापारी भी थे।