बीकानेर: मजदूरी पर निकले युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बीकानेर के नापासर-गाढ़वाला रेलवे ट्रैक पर मजदूरी के लिए निकले युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रहलाद राम के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: मजदूरी पर निकले युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बीकानेर: मजदूरी पर निकले युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बीकानेर, 12 अप्रैल 2025 — बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मजदूरी का कहकर घर से निकला एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई

घटना 9 अप्रैल की शाम की है और यह हादसा नापासर-गाढ़वाला रेलवे ट्रैक पर हुआ। मृतक की पहचान प्रहलाद राम के रूप में हुई है।

प्रहलाद के छोटे भाई तोलाराम ने नापासर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। बाद में जानकारी मिली कि वह ट्रेन से कट गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।