बीकानेर में "Queen of Sawan 2025" प्रतियोगिता 3 अगस्त को, शिव शिवा मोदी भवन में होगा आयोजन
बीकानेर में 3 अगस्त 2025 को होने वाली "Queen of Sawan" प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग सहित कई कैटेगरी में महिलाएं दिखाएंगी अपना हुनर। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार और स्पेशल गिफ्ट हैम्पर।

बीकानेर में "Queen of Sawan 2025" प्रतियोगिता 3 अगस्त को, शिव शिवा मोदी भवन में होगा आयोजन
बीकानेर। 3 अगस्त 2025, रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव शिवा मोदी भवन में "QUEEN OF SAWAN" प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। काविता एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में बीकानेर की महिलाएं डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता तीन श्रेणियों — मिस, मिसेज और ऑल्ड इज़ गोल्ड — में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं पात्र होंगी और एंट्री पूर्णतः निशुल्क है। कार्यक्रम की निर्देशक काविता चायल हैं, जबकि इवेंट मैनेजमेंट का कार्य प्रियांका मोदी और संजना दैया द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हर प्रतिभागी को पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न श्रेणियों जैसे — बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस-अप, बेस्ट राजस्थानी लुक, बेस्ट स्माइल, बेस्ट आईज, बेस्ट सिंप्लिसिटी आदि में अतिरिक्त गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे।
यह कार्यक्रम सावन के उत्साह को और सुंदरता, संस्कृति और आत्मविश्वास के साथ जोड़ने वाला होगा।
सम्पर्क: 9462686233
स्थान: शिव शिवा मोदी भवन, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर
तिथि: रविवार, 3 अगस्त 2025