बीकानेर: जेएनवीसी थाने में गुमशुदगी दर्ज, पढ़ाई करने वाला युवक लापता, परिजनों में चिंता
बीकानेर में एक युवक के लापता होने की खबर, जो पटेलनगर में पढ़ाई के लिए रह रहा था। परिवार ने जताया अज्ञात पर शक, जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज।

बीकानेर: जेएनवीसी थाने में गुमशुदगी दर्ज, पढ़ाई करने वाला युवक लापता, परिजनों में चिंता
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। इस सम्बंध में छगनलाल जाट ने जेएनवीसी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी के अनुसार उसका भतीजा 21 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे बिना किसी को बताए कमरे से कहीं चला गया और अब तक घर नहीं लौटा है। परिजन युवक से संपर्क करने की कई कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की जल्द से जल्द खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।