राजस्थान: मटकियां बेचने वाले को ₹10.61 करोड़ का टैक्स नोटिस, दस्तावेज़ चुराकर फर्जीवाड़ा!

राजस्थान का मटका विक्रेता बना करोड़ों की टैक्स धोखाधड़ी का शिकार, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, साइबर पुलिस कर रही जांच।

Apr 16, 2025 - 13:20
 0
राजस्थान: मटकियां बेचने वाले को ₹10.61 करोड़ का टैक्स नोटिस, दस्तावेज़ चुराकर फर्जीवाड़ा!
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

राजस्थान: मटकियां बेचने वाले को ₹10.61 करोड़ का टैक्स नोटिस, दस्तावेज़ चुराकर फर्जीवाड़ा!

बूंदी, राजस्थान के बूंदी जिले के झाली जी का बराना निवासी विष्णु कुमार प्रजापत, जो पेशे से मटकियां बनाकर बेचते हैं, को आयकर विभाग की ओर से ₹10.61 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। इस भारी-भरकम नोटिस से विष्णु और उनका पूरा परिवार सकते में है।

विष्णु कुमार को 11 मार्च को आयकर विभाग से नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सुरेन्द्र सिंह बाबेल नामक व्यक्ति ने ₹10.61 करोड़ का व्यापारिक लेनदेन किया, जिसमें उनके नाम और दस्तावेजों का उपयोग किया गया।

विष्णु ने जब मामले की जांच की तो पाया कि 19 मार्च 2020 को गिरगांव, मुंबई में “भूमिका ट्रेडिंग” नामक फर्म का GST रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें उनके आधार, पैन और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया।

विष्णु ने इस फ्रॉड के खिलाफ साइबर थाना बूंदी में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। अब तक की जांच में यह मामला एक सुनियोजित डिजिटल फ्रॉड का प्रतीत होता है, जिसमें एक भोले ग्रामीण को करोड़ों की टैक्स चोरी का चेहरा बना दिया गया।