मोबाइल चलाते वक्त युवक की मौत, यह एक गलती करोड़ों लोगों को करती है अलर्ट

 0
मोबाइल चलाते वक्त युवक की मौत, यह एक गलती करोड़ों लोगों को करती है अलर्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मोबाइल चलाते वक्त युवक की मौत, यह एक गलती करोड़ों लोगों को करती है अलर्ट

राजस्थान के बूंदी जिले से जो खबर आ रही है वह करोड़ों मोबाइल धारकों के लिए अलर्ट करने वाली है। मोबाइल ने एक युवक की जान ले ली। उसका शरीर नीला हो गया। पल भर में ही परिवार के सामने वह लाश बन गया। घटना हिंडोली थाना इलाके में स्थित पायरा गांव में आज सवेरे की बताई जा रही है।

जानिए कैसे मोबाइल से हो गई मौत
दरअसल गांव में रहने वाला बीस साल का रणजीत गुर्जर आज सवेरे अपने रूम पर था। वह मोबाइल फोन को चार्ज कर रहा था कि अचानक फोन गरम हो गया। उसने चार्जर को हटाकर दूसरे पिन में लगाया और फिर से फोन को चार्ज करने में लग गया। इसी दौरान अचानक तेज करंट आया और वह वहीं पर नीचे गिर गया। उसका हाथ और पैर नीला हो गया। आंखे खुली की खुली रह गई। नजदीक ही कमरे में बैठे परिवार के सदस्य जब रणजीत के रुम में आए तो वह फर्श पर पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में है।

फोन चार्ज के बाद जेब में रखा था...
इस घटना से हर कोई हैरान है। परिवार सदमे में है। इसी तरह से कुछ दिन पहले भी राजस्थान में एक युवक की मौत हो गई थी। मोबाइल फोन चार्ज करने के बाद उसने जेब में फोन रखा ही था कि फोन फट गया। फोन की बैटरी के टुकड़े शरीर के आरपार हो गए। फोन शर्ट की जेब में रखा गया था।

Youth dies while using mobile, this one mistake alerts crores of people

The news coming from Bundi district of Rajasthan is going to be an alert for crores of mobile holders. Mobile took the life of a young man. His body turned blue. Within a moment he became a corpse in front of the family. The incident is said to have taken place this morning in Payra village located in Hindoli police station area.

Know how death occurred due to mobile phone
Actually, twenty year old Ranjit Gurjar, living in the village, was in his room this morning. He was charging the mobile phone when suddenly the phone got hot. He removed the charger and plugged it into another pin and started charging the phone again. During this time suddenly a strong current came and he fell down there. His hands and feet turned blue. The eyes remained wide open. When the family members sitting in the nearby room came to Ranjeet's room, he was lying on the floor. He was immediately taken to the hospital, but by then he had died. The family is in shock after his death.

Kept the phone in my pocket after charging...
Everyone is shocked by this incident. The family is in shock. Similarly, a few days ago also a young man had died in Rajasthan. After charging the mobile phone, he had just kept it in his pocket when the phone exploded. Pieces of the phone's battery went through the body. The phone was kept in the shirt pocket.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT