फिर कन्हैयालाल हत्याकांड जैसै मर्डर की कोशिश, चाकू-छुर्रे लेकर पहुंचे रेहान-मूसा और रियान

 0
फिर कन्हैयालाल हत्याकांड जैसै मर्डर की कोशिश, चाकू-छुर्रे लेकर पहुंचे रेहान-मूसा और रियान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

फिर कन्हैयालाल हत्याकांड जैसै मर्डर की कोशिश, चाकू-छुर्रे लेकर पहुंचे रेहान-मूसा और रियान

उदयपुर में फिर से कन्हैयालाल हत्याकांड दोहराने की कोशिश रेहान, मूसा, रियान समेत कई गिरफ्तार, जिस पर हमला हुआ उसका नाम सुरेश… जयपुर उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की याद को फिर से ताजा करने की कोशिश उदयपुर में की गई है। उदयपुर में बुधवार रात कुछ लड़कों ने मिलकर सुरेश नाम के एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हांलाकि समय रहते उसे बचा लिया गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई, बाद में पुलिस ने इनमें से कुछ युवकों को अरेस्ट भी कर लिया। मामला उदयपुर जिले के अंबामाता थाना इलाके का है। दोनो पक्षों में क्या रंजिश थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।


पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
दरअसल उदयपुर जिले के अंबामाता थाना इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार मीणा का राता खेत क्षेत्र में कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस विवाद के बाद वहां पर चाकू और छुर्रे लेकर नोमान खान, सैंयद मूसा, रेहान समेत अन्य युवक आ पहुंचे। उन्होनें सुरेश को पीटा और उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे चाकू से मारने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचाव किया। बाद में पुलिस ने तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया।

कन्हैयालाल टेलर स्टाइल में हत्याकांड
उल्लेखनीय है कि उदयुपर में ही 28 मई 2022 को कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में यह मामला उछला था। एनआईए वर्तमान में इस केस की जांच कर रही है। केस के लगभग सभी आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। इसी तरह की एक और घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। मौके पर फिलहाल शांति है। देर रात से पूरा इलाका पुलिस पहरे में हैं।

Again an attempt to murder like Kanhaiyalal murder case, Rehan-Moses and Ryan arrived with knives and machetes.

An attempt has been made in Udaipur to repeat the Kanhaiyalal murder case again in Udaipur. Many arrested including Rehan, Musa, Riyan, the person who was attacked was named Suresh… Jaipur. An attempt has been made in Udaipur to revive the memory of the Kanhaiyalal murder case that took place in Udaipur. In Udaipur on Wednesday night, some boys together attacked a young man named Suresh with a knife and sword. However, he was saved in time. A crowd gathered at the spot, later the police arrested some of these youths. The matter is of Ambamata police station area of Udaipur district. What was the enmity between the two parties? Information about this is not available at the moment.


Beaten to death
Actually, Suresh Kumar Meena, living in Ambamata police station area of Udaipur district, had a dispute with some youth in Rata Khet area. After this dispute, Noman Khan, Syed Musa, Rehan and other youths arrived there with knives and machetes. They beat Suresh and tried to kill him. Tried to kill him with a knife. But other people present there defended him. Later the police arrested the three youths.

Kanhaiyalal Taylor style murder
It is noteworthy that Kanhaiyalal Taylor was murdered on 28 May 2022 in Udaipur itself. After this massacre, this matter became famous in the entire country. NIA is currently investigating this case. Almost all the accused in the case have been arrested. An attempt has been made to carry out another similar incident. There is peace at the moment. The entire area is under police guard since late night.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT