पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल

राजस्थान के श्रीगंगानगर में रात पार्टी से लौटते समय छह दोस्तों की कार हादसे का शिकार हुई, जिसमें चार की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट के कुछ ही मिनट बाद हुआ हादसा।

May 26, 2025 - 14:42
 0
पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

राजस्थान: पार्टी के जश्न के बाद चंद मिनटों में मातम, कार हादसे में चार दोस्तों की मौत, दो घायल

MYCITYDILSE | 26 मई 2025 | श्रीगंगानगर

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा खेरूवाला गांव के पास हुआ, जब पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

 पार्टी, शराब और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हादसा

जानकारी के अनुसार, सभी दोस्त अपने-अपने घर से अलग-अलग बहानों से निकलकर पार्टी करने गए थे। रात को शराब पीने, तेज गाने बजाने और सोशल मीडिया पर रील्स पोस्ट करने के बाद सभी हनुमानगढ़ की ओर रवाना हुए। कार की रफ्तार बहुत तेज थी और इसी दौरान खेरूवाला गांव के पास नियंत्रण खो बैठी।

 कार के परखच्चे उड़ गए, चार की मौत

तेज टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही वजीर सिंह (30), सुखविंद्र सिंह (21), बलविंद्र सिंह (18) की मौत हो गई, जबकि कुलविंद्र सिंह (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

चार गांवों में मातम, जांच शुरू

हादसे की खबर मिलते ही चक सोहनेवाला, तख्तहजारा और गदरखेड़ा गांवों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है