रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत,पहचान नहीं मिली, शव अस्पताल में रखा गया
रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत,पहचान नहीं मिली, शव अस्पताल में रखा गया
श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर में सोमवार रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। उसके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। ऐसे में उसका शव गजसिंहपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जीआरपी उसके परिजनों को तलाशने का प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है। जीआरपी के हेड मोहर्रिर कल्याणसिंह के अनुसार हादसा सोमवार रात सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली ट्रेन के सामने हुआ। स्टेशन प्लेटफार्म से कुछ दूरी पर ही यह वारदात हुई।
ऐसे में हादसा होते ही स्टेशन पर खड़े लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को संभाला। युवक बेहद गंभीर हालत में था। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गजसिंहपुर स्टेशन सुपरिंटेंडेंट ने हादसे की सूचना श्रीगंगानगर जीआरपी को दी।
इस पर जीआरपी ने शव को गजसिंहपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसकी तलाशी ली गई। लेकिन युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। ऐसे में मंगलवार सुबह तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है। युवक ने टीशर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है।
Youth dies after being hit by train near railway station, identity not found, body kept in hospital
A young man died after being hit by a train on Monday night in Gajsinghpur of Sriganganagar district. The accident happened near Gajsinghpur railway station. No identity document has been found with him. In such a situation, his body has been kept in the mortuary of the government hospital of Gajsinghpur.
GRP is trying to locate his family. Nearby police stations have been informed for this. According to GRP head Moharrir Kalyan Singh, the accident happened in front of the train running between Suratgarh to Sriganganagar on Monday night. This incident happened at some distance from the station platform.
In such a situation, the people standing at the station got information about it as soon as the accident happened. He immediately reached the spot and took care of the young man. The young man was in very serious condition. He was taken to the government hospital. Where the doctors declared him dead. Gajsinghpur Station Superintendent informed Sriganganagar GRP about the accident.
On this, GRP got the body kept in the mortuary of the government hospital of Gajsinghpur. He was searched. But no identity document was found with the young man. In such a situation, he could not be identified till Tuesday morning. Nearby police stations have also been informed for his identification. The young man is wearing t-shirt and trousers.